चिड़ियाघर का 100वां स्थापना दिवस आज, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि

चिड़ियाघर का 100वां स्थापना दिवस आज, सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ होंगे मुख्य अतिथि

लखनऊ।  राजधानी के चिड़ियाघर वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान का 100 वां स्थापना दिवस आज है। चिड़ियाघर के मुख्य अतिथि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ होंगे। बताते चलें कि लखनऊ का चिड़ियाघर आने वाले पर्यटकों को खूब लुभाता है। बच्चों को सैर कराती बाल रेल बहुत पसंत आती है। वहीं उल्लास भरते वन्यजीव और उनके …

लखनऊ।  राजधानी के चिड़ियाघर वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान का 100 वां स्थापना दिवस आज है। चिड़ियाघर के मुख्य अतिथि सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ होंगे।

बताते चलें कि लखनऊ का चिड़ियाघर आने वाले पर्यटकों को खूब लुभाता है। बच्चों को सैर कराती बाल रेल बहुत पसंत आती है। वहीं उल्लास भरते वन्यजीव और उनके बीच इतिहास समेटे तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू की सौगात विमान राजहंस है। प्रकृति को संजोए चिड़ियाघर का आकर्षण आज भी बरकरार है। यहां छुट्टी होते ही बच्चों की चहलकदमी वन्यजीवों में उमंग भरती है। आज सोमवार को चिड़ियाघर अपनी सौ साल की यात्रा को पूरा कर लेगा। चिड़ियाघर का नाम कई बार बदला लेकिन यहां वन्यजीवों का परिवार हमेशा एक रहा। उसमें किसी तरह की तब्दीली नहीं आई।

पढ़ें- चिड़ियाघर के 100वें स्थापना दिवस पर इजराइल से आए एक नर जेब्रा की हुई मौत, प्रशासन पर उठे सवाल

चिड़ियाघर के गेंडा लोहित और यहां के डॉ.रामकृष्ण दास की दोस्ती की कहानी दूर दूर तक विख्यात थी। डॉ.दास बिना किसी डर के ही उसके बाड़े में चले जाते थे और पास खड़ा गेंडा भी शांत खड़ा रहता था, लेकिन डॉ. दास 15 मार्च 1995 को गेंडा लोहित के बाड़े में गए थे। लोहित ने यहां डॉ. दास पर हमला कर दिया। इससे डॉ. दास की मौत हो गई।

वृंदा को देखने जुटती थी भीड़

बब्बर शेर वृंदा की आंखों में रोशनी नहीं थी,कमर भी टेढ़ी थी। दर्द बढने के कारण वृंदा को जहर का इंजेक्शन देकर उसकी मर्सी कीङ्क्षलग की कार्यवाही शुरू हुई। इस पर विदेश में रह रहे वन्यजीव वृंदा के पक्ष में उतर आए। दुआ ही नहीं, दवाएं भी देश-विदेश से आने लगीं। तमाम लोग दवा का खर्च उठाने के लिए चिडियाघर को पैसा भी दे आए थे। बढ़ते दबाव के कारण उसकी मर्सी किङ्क्षलग तो नहीं हो पाई थी, लेकिन वह चर्चा का केंद्र रहा।

मुख्यमंत्री करेंगे प्रतिमा और डाक टिकट का अनावरण

100 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 नवम्बर को लखनऊ के चिड़ियाघर में मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे। शताब्दी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिमा और डाक टिकट का अनावरण किया जाएगा ।