दक्षिण कोरिया में ‘हिनामनोर’चक्रवात ने मचाई तबाही, 14 लोगों की मौत, 66 हजार घरों की बत्ती गुल

सियोल। दक्षिण कोरिया के दक्षिणी क्षेत्र में मंगलवार को आए भीषण चक्रवात के कारण तीन फुट बारिश हुई, सड़कें नष्ट हो गईं और बिजली के तार क्षतिग्रस्त होने से 66 हजार घरों की बिजली चली चली गई। इसके साथ ही चक्रवात ‘हिनामनोर’ से बचने के लिए हजारों लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं। चक्रवात …

सियोल। दक्षिण कोरिया के दक्षिणी क्षेत्र में मंगलवार को आए भीषण चक्रवात के कारण तीन फुट बारिश हुई, सड़कें नष्ट हो गईं और बिजली के तार क्षतिग्रस्त होने से 66 हजार घरों की बिजली चली चली गई। इसके साथ ही चक्रवात ‘हिनामनोर’ से बचने के लिए हजारों लोग सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं।

चक्रवात के कारण 133 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलीं और जेजु द्वीप पार भारी तबाही हुई। इसके बाद चक्रवात उत्तर पूर्व की ओर बढ़ गया जिसके चलते आने वाले दिनों में पूर्वी चीन में इसका असर देखने को मिलेगा। दक्षिण कोरियाई अधिकारियों ने बाढ़, भूस्खलन और ऊंची समुद्री लहरें उठने की चेतावनी जारी की है। चक्रवात के कारण अब तक 14 लोगों की मौत हो चुकी है।

प्रधानमंत्री हान दुक सू ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से लोगों को निकालने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि ‘हिनामनोर’ जैसा तूफान इतिहास में कभी नहीं आया। फोहांग में पोस्को द्वारा संचालित विशाल इस्पात संयंत्र में आग लगने की खबर है लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि क्या यह आग चक्रवात के कारण लगी।

ये भी पढ़ें:- Canada: धारदार हथियार से 10 लोगों की हत्या मामले के संदिग्ध की मौत, पुलिस ने बताया आत्महत्या नहीं

ताजा समाचार

Lok Sabha Election 2024: फतेहपुर में चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेट के नेतृत्व में चलाया चेकिंग अभियान...चार पहिया वाहनों की ली तलाशी
मुंबई में संपत्तियों का पंजीकरण अप्रैल में 11 प्रतिशत बढ़कर 11,628 इकाई
बहराइच: एक किलोमीटर तक बाइक सवार दोस्तों को घसीट कर ले गई कंबाइन मशीन, एक दोस्त की मौत, दूसरा गंभीर हालत में लखनऊ रेफर
Farrukhabad Theft: क़ायमगंज मतदान केंद्र के दो बूथों से चोर लाखों का सामान चोरी कर ले गए...जांच में जुटी पुलिस
पीलीभीत: फिर आबादी में पहुंचा तेंदुआ, तीन ग्रामीणों को किया घायल...दहशत 
बाराबंकी: चुनाव में लगे 3021 वाहन, मालिकों को देना होगा चालकों का ब्योरा