शेयर बाजार में मचा कोहराम, शुरुआत में ही सेंसेक्स 53,000 के करीब, निफ्टी में भी भारी गिरावट

मुंबई। आज शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर खुला है और बाजार में कोहराम मचा हुआ है। चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स बाजार खुलते ही 650 अंक टूट गया है। वहीं आज निफ्टी ने ओपनिंग मिनट में ही 16,000 का अहम लेवल तोड़ दिया है। महंगाई के आंकड़े आज आने वाले हैं और इसमें जोरदार इजाफा होने के …
मुंबई। आज शेयर बाजार जोरदार गिरावट पर खुला है और बाजार में कोहराम मचा हुआ है। चौतरफा बिकवाली से सेंसेक्स बाजार खुलते ही 650 अंक टूट गया है। वहीं आज निफ्टी ने ओपनिंग मिनट में ही 16,000 का अहम लेवल तोड़ दिया है। महंगाई के आंकड़े आज आने वाले हैं और इसमें जोरदार इजाफा होने के डर से घरेलू शेयर बाजार टूट रहे हैं। आज के कारोबार में बीएसई का सेंसेक्स शुरुआत में ही 644.54 अंक यानी 1.19 फीसदी की गिरावट के साथ 53,443.85 पर आ गया है और एनएसई का निफ्टी 174.10 अंक यानी 1.08 फीसदी की गिरावट के साथ 15,993 पर आ गया है। इस तरह निफ्टी ने 16,000 का अहम स्तर तोड़ दिया है।