Tamil Nadu: मैच के दौरान खिलाड़ी की मौत, विपक्षी टीम के पाले से भागते हुए गिरा, पिता ने जीती ट्रॉफी के साथ दफनाया

Tamil Nadu: मैच के दौरान खिलाड़ी की मौत, विपक्षी टीम के पाले से भागते हुए गिरा, पिता ने जीती ट्रॉफी के साथ दफनाया

चेन्नई। तमिलनाडु के पनरुती में के पास मणदिकुप्पम गांव में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान बड़ा हादसा हो गया ह। यहां लाइव मैच के दौरान ही कबड्डी प्लेयर की मौत हो गई, ऐसा तब हुआ जब वह मैच खेल रहा था और विरोधी टीम के खिलाड़ियों से खुद को बचाने की कोशिश में था। जानकारी …

चेन्नई। तमिलनाडु के पनरुती में के पास मणदिकुप्पम गांव में एक कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान बड़ा हादसा हो गया ह। यहां लाइव मैच के दौरान ही कबड्डी प्लेयर की मौत हो गई, ऐसा तब हुआ जब वह मैच खेल रहा था और विरोधी टीम के खिलाड़ियों से खुद को बचाने की कोशिश में था। जानकारी के मुताबिक, हादसा रविवार को डिस्ट्रिक्ट लेवल मैच के दौरान हुआ, लेकिन मामला मंगलवार को सामने आया। जिस युवा की मौत हुई है, वह 22 साल का विमलराज है जो कि सालेम जिले में प्राइवेट कॉलेज में एक स्टूडेंट है।

 

मैच के दौरान जब खिलाड़ी विमलराज की रेड करने की बारी आई तो वह विपक्षी पाले में सांसें थाम कर अपना दांव खेलने गया। इस दौरान विपक्षी खिलाड़ियों ने विमल को घेर कर गिरा दिया। एक खिलाड़ी का पैर विमल की सीने पर गया, लेकिन उसने अपने 2 पॉइंट ले लिए। हालांकि, विमल इसके बाद उठ नहीं पाया। उसके साथियों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। माना जा रहा है कि खिलाड़ी की मौत हार्ट अटैक से हुई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इसकी जांच जारी है। इस घटना के बाद इलाके में मातम पसरा है। खिलाड़ियों और परिजनों का रो-रोकर कर बुरा हाल है। विमल का कबड्डी खेलते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें विमल के शव के साथ उसकी जीती हुई ट्रॉफी को उसके पिता दफनाते दिख रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- बरेली: बारिश से बिजली हुई गुल, 20 घंटे परेशानी झेलते रहे सेक्टर नौ के निवासी

ताजा समाचार

Bareilly: छात्र पर बरसाए लात घूंसे और थप्पड़...वीडियो वायरल हुआ तो थाने पहुंचा मामला
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को उच्च न्यायालय का नोटिस जारी, 30 जुलाई को होगी सुनवाई 
कानपुर में महापौर प्रमिला पांडेय ने जेके कैंसर हॉस्पिटल का किया औचक निरीक्षण; वार्डों में जाकर मरीजों का जाना हाल
GT vs PBKS : श्रेयस अय्यर ने कहा था, मेरे शतक की चिंता मत करो, बड़े शॉट खेलो...शशांक सिंह ने खुद बताई सच्चाई 
Samsung S26 की बड़ी डिटेल हुई लीक, कैमरे और बैटरी लाइफ को किया अपग्रेड
रूसी सेना पहनती है ‘मेड इन बिहार’ के जूते, घरेलू स्तर पर होता है 65 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का निर्माण