लखनऊ में PUBG को लेकर मां की हत्या करने वाले नाबालिग के पिता ने कहा- मुझे पहले ही अनहोनी का आभास हो गया था

लखनऊ में PUBG को लेकर मां की हत्या करने वाले नाबालिग के पिता ने कहा- मुझे पहले ही अनहोनी का आभास हो गया था

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक नाबालिग लड़के ने अपने ही मां की हत्या कर दी, जब नाबालिग ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त उसके पिता आसनसोल में थे। आरोपित के पिता ने जो कहानी बताई उसे पूरा मामला आईने की तरह साफ हो जाता है। पब्जी खेलने को लेकर बेटे को डांटने की कीमत …

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में एक नाबालिग लड़के ने अपने ही मां की हत्या कर दी, जब नाबालिग ने घटना को अंजाम दिया उस वक्त उसके पिता आसनसोल में थे। आरोपित के पिता ने जो कहानी बताई उसे पूरा मामला आईने की तरह साफ हो जाता है। पब्जी खेलने को लेकर बेटे को डांटने की कीमत उसकी मां को जान देकर चुकानी पड़ी।

आरोपित के पिता आर्मी में है और जब यह घटना घटी उस समय वहां आसनसोल में थे। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान बताया कि उन्हें पहले ही यह आभास हो गया था कि उनके इकलौते बेटे की हरकत आम बच्चों की तरह नहीं है। उन्होंने बताया कि उनका बेटा दिन भर मोबाइल चलाता था, उसकी मां जब उसे मना करती थी,तो उनसे भरपूर झगड़ा करता था। इस पर जब पिता ने पहले नाबालिग बेटे को समझाया था उस दौरान उसने गुस्से में कुछ कर डालने की बात कही थी।

नाबालिग के पिता ने बताया कि घटना की जानकारी होने से पहले उसने कई बार बेटे को फोन किया। लेकिन बेटे ने मां से बात ना करा कर बार-बार बहानेबाजी करता रहा। 2 दिन बीत जाने पर जब बेटे ने मां की बात पिता से नहीं कराई तब उन्हें अनहोनी की आशंका सताने लगी। आरोपित के पिता ने बताया कि आखिरकार बेटे ने ही फोन कर बताया कि किसी ने मां को मार डाला है।

पांच हजार में लाश ठिकाने लगाने का हुआ था दोस्त से सौदा

पीजीआई थाना क्षेत्र यमुनापुरम में सैन्याधिकारी की पत्नी साधना की हत्या खुद उसके 16 साल के बेटे ने गोली मार कर की थी। यही नहीं तीन दिन तक मां की लाश को घर पर ही छोड़ दिया और दोस्तों के साथ पार्टी करता रहा। उसने अपनी 10 साल की बहन को भी मां की लाश के साथ रहने को मजबूर किया, क्योंकि बेटे ने पूरी प्लानिंग कर रखी थी। मां की लाश कब और कैसे ठिकाने लगानी है उसकी स्क्रिप्ट तैयार थी। इसके लिए उसने अपने दोस्त से पांच हजार रुपये में सौदा तय किया था।

पुलिस सूत्रों की माने तो आरोपी बेटे के दोस्त से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में उसने बताया कि उसे लाश ठिकाने लगाने के लिए पांच हजार रुपये देने का लालच दिया तो उसने डर के चलते मना कर दिया। मना करने से गुस्साए आरोपी ने बंदूक दिखाकर जान से मारने की धमकी देने लगा। जिसके कारण वह बहाना बनाकर भाग गया। पीजीआई थाना प्रभारी धर्मराज सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे ने इस तरह की कोशिश के लिए दोस्त को तैयार किया था, मगर दोस्त डर के भाग गया था। मामले में अभी भी जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: PUBG के चक्कर में पूत बना कपूत, मां के सिर में उतारी गोली

ताजा समाचार

हर तरह की भूमिकाओं में स्वीकार किए जाने को लेकर खुद को भाग्यशली मानती हैं अदा शर्मा 
कार के ब्रेक फेल, पूर्व विधायक कपकोट की माता समेत 5 घायल
सौरभ हत्याकांड : इश्क में काला जादू! पति का मर्डर फिर सब कुछ...पीड़ित मां का दावा- तांत्रिक क्रिया के लिए हुई बेटे की हत्या
जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने के बाद आतंकवाद व पथराव में भारी कमी, अभूतपूर्व निवेश हुआ : शाह का विपक्षी नेताओं पर करारा प्रहार
बरेली: तस्करों से बरामद हुए 70 हजार और पुलिस ने दर्शाए 21220 रुपये, अब सीओ करेंगे जांच
इटावा में कलयुगी बेटे ने पिता की गला दबाकर की हत्या...फिर पहुंचा थाने: पुलिसकर्मियों से बोला- मैंने अपने पिता को मार दिया