चिड़ियाघर के 100वें स्थापना दिवस पर इजराइल से आए एक नर जेब्रा की हुई मौत, प्रशासन पर उठे सवाल

लखनऊ। राजधानी स्थित चिड़ियाघर जिसको नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के नाम से भी जाना जाता है। कल यानी सोमवार को चिड़ियाघर का 100 वाँ स्थापना दिवस है। इसी के चलते इजराइल से बीते 26 नवंबर को 3 जेब्रा लखनऊ के चिड़ियाघर लाए गए थे। इन तीनों जेब्रा को साथ ही 15 दिन के …
लखनऊ। राजधानी स्थित चिड़ियाघर जिसको नवाब वाजिद अली शाह प्राणी उद्यान के नाम से भी जाना जाता है। कल यानी सोमवार को चिड़ियाघर का 100 वाँ स्थापना दिवस है। इसी के चलते इजराइल से बीते 26 नवंबर को 3 जेब्रा लखनऊ के चिड़ियाघर लाए गए थे। इन तीनों जेब्रा को साथ ही 15 दिन के लिए एक अलग बाड़े में क्वारंटाइन किया गया था। जहां यह तीनों जेब्रा चिकित्सकों की देखरेख में थे।
वहीं आज सुबह करीब 10:30 बजे एक जेब्रा की मौत हो गई जेब्रा की मौत ने चिड़ियाघर के प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। डीजीपी कार्यालय के पास वाले गेट से लोगों का आना जाना लगा रहता है। हालांकि वहां पर्दा ज़रूर लगाया गया था,लेकिन दर्शक इजराइल से आए जेब्रा देखने के लिए काफी उत्साहित नजर आ रहे थे।
पढ़ें- UPTET 2021: पेपर लीक होने के बाद CM योगी की पहली प्रतिक्रिया, कहा-दोषियों की संपत्ति होगी जब्त
चिड़ियाघर के प्रशासन द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक़ शनिवार सुबह करीब 10:30 बजे जेब्रा बाड़े के पास गुजरी भीड़ के हल्ला मचाने से भड़क गया और डर करवा जाली से टकरा बैठा जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रशासन द्वारा बताया गया है कि जेब्रा के शरीर पर चोटों के निशान भी आए हैं। जेब्रा काफी संवेदनशील वन्य जीव होता है,किसी भी तरीके के खतरे को देखते ही भड़क जाता है। लेकिन अगर चिड़ियाघर में उसे रखने में सावधानी बरती गई होती और दर्शक से दूरी होती तो यहां की दिनचर्या में वह खुद को ढाल लेता 2 दिन पहले ही उसे इज़राइल से लखनऊ के चिड़ियाघर लाया गया था।इनमें एक नर और दो मादा थे,आज सुबह नर जेब्रा की मौत हो गई।
अभी सोमवार को तीन जेब्रा और इजराइल से लाए जाने हैं। चिड़ियाघर के निदेशक आरके सिंह का कहना है तीनों जेब्रा ने शनिवार को भी 115 किलो भोजन किया था। सब कुछ सामान्य था। निदेशक मानते हैं कि दर्शकों की तरफ से हो हल्ला मचाए जाने से जेब्रा भड़क गया और जाली से टकरा जा बैठा जिससे उसकी मौत हो गई अब उस रास्ते को बंद कर दिया गया है जहां पर जेब्रा रखे गए हैं। हालांकि उन्होंने आपस में भिड़ने की बात भी कही है। भोजन के साथ उनके इलाज के लिए नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान में में 1978 में चिकित्सालय की स्थापना की गई।
मुख्यमंत्री करेंगे प्रतिमा और डाक टिकट का अनावरण
100 साल पूरे होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 29 नवम्बर को लखनऊ के चिड़ियाघर में मुख्य अतिथि के रूप में आएंगे। शताब्दी दिवस कार्यक्रम के अवसर पर मुख्यमंत्री द्वारा प्रतिमा और डाक टिकट का अनावरण किया जाएगा ।