श्रीकांत त्यागी मामले में नाम आने के बाद भड़के स्वामी, नोएडा पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस

श्रीकांत त्यागी मामले में नाम आने के बाद भड़के स्वामी, नोएडा पुलिस कमिश्नर को भेजा नोटिस

लखनऊ। पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीकांत त्यागी मामले में नाम लिए जाने से नाराज होकर गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के खिलाफ 11.5 करोड़ की लीगल नोटिस भेजा है। मौर्य पर श्रीकांत त्यागी की गाड़ी को विधानसभा का पास दिलाने के आरोप लगे हैं। नोएडा …

लखनऊ। पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने श्रीकांत त्यागी मामले में नाम लिए जाने से नाराज होकर गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के खिलाफ 11.5 करोड़ की लीगल नोटिस भेजा है। मौर्य पर श्रीकांत त्यागी की गाड़ी को विधानसभा का पास दिलाने के आरोप लगे हैं। नोएडा की एक सोसाइटी में महिला के साथ अभद्रता करने सहित अन्य मामलों में श्रीकांत त्यागी को अरेस्ट किया गया है।

बिना जांचे परखे लिया गया मेरा नाम- स्वामी प्रसाद

स्वामी प्रसाद मौर्य का आरोप है कि तत्थों को जांचे बिना पुलिस गैर-जिम्मेदारी से उनका नाम ले रही है और उनकी छवि को नुकसान पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने आज एक ट्वीट किया, ‘पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर ने विधानसभा पास को लेकर श्रीकांत त्यागी प्रकरण में बिना जांच-पड़ताल किए गैर जिम्मेदाराना हरकत कर प्रेस के माध्यम से पूरे देश में मेरी छवि-प्रतिष्ठा एवं लोकप्रियता को धूमिल करने का प्रयास किया, उसके परिप्रेक्ष्य में मानहानि करने संबंधी कानूनी नोटिस भेजी।’ सपा नेता ने हाई कोर्ट के वकील जे.एस.कश्यप के जरिए मानहानि का नोटिस भेजा है। यह नोटिस 12 अगस्त को यानी कल ही भेजी गई थी जिसकी कॉपी उन्होंने ट्विटर पर भी शेयर की है।

बीजेपी पर भी हमला बोल चुके हैं स्वामी प्रसाद

स्वामी प्रसाद इस मामले में बीजेपी को भी निशाना बना चुके हैं। दो दिन पहले उन्होंने देवरिया दौरे पर आरोप लगाया था कि वह अपना पाप छुपाने के लिए बातें बनाती है। उन्होंने कहा था, ‘ बीजेपी अपने पाप का चादर किसी और पर डालने की कोशिश कर रही है। बीजेपी अपने पाप को छुपाने के लिए बात बनाने में माहिर है। जब देखा कि बीजेपी बदनाम हो रही है तो फिर ढूंढकर स्वामी प्रसाद मौर्या का नाम खोज लाए। हमको लगता है अभी भी स्वामी प्रसाद मौर्या के नाम का भय बीजेपी नेताओं के दिल से नहीं गया है।’ गिरफ्तारी के बाद श्रीकांत त्यागी ने कहा था कि उसकी गाड़ी पर विधानसभा सचिवालय का जो स्टिकर लगा है वह उसे स्वामी प्रसाद मौर्य ने दिया था।

यह भी पढ़ें:-प्रयागराज : श्रीकांत त्यागी के खिलाफ अब एक और मुकदमा दर्ज करने को दी गयी तहरीर