हिजाब मामले पर अगले सप्ताह सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर वह अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, हम इस मामले को अगले सप्ताह की सुनवाई की सूची में डालते हैं। इससे पहले अधिवक्ता …
नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने बुधवार को कहा कि हिजाब विवाद को लेकर कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ दायर याचिकाओं पर वह अगले सप्ताह सुनवाई करेगा। मुख्य न्यायाधीश एन वी रमना की अध्यक्षता वाली पीठ ने कहा, हम इस मामले को अगले सप्ताह की सुनवाई की सूची में डालते हैं। इससे पहले अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने शीर्ष न्यायालय की इस पीठ से कर्नाटक उच्च न्यायालय के फैसले के खिलाफ दायर की गयीं याचिकाओं पर जल्द सुनवाई का आग्रह किया।
इस पर मुख्य न्यायाधीश ने कहा, हम इसे अगले सप्ताह की सूची में डाल रहे हैं, यह मामला सुनवाई के लिए प्रस्तुत किया जायेगा। भूषण ने कर्नाटक उच्च न्यायालय के शिक्षण संस्थानों में हिजाब पहनने पर लगी रोक हटाने से इन्कार करने के खिलाफ दाखिल अपीलों का इस मौके पर उल्लेख किया। उन्होंने कहा, यह मामला काफी पहले दायर किया गया था। छात्राओं की पढ़ाई का हर्ज हो रहा है। भूषण ने इसके साथ ही उच्चतम न्यायालय से इस मामले को लेकर दाखिल याचिकाओं पर जल्द से जल्द सुनवाई करने का आग्रह किया है।
ये भी पढ़ें- मुर्मू आदिवासी हैं इसलिए शिवसेना ने समर्थन दिया, उनके राजग उम्मीदवार होने के कारण नहीं: राकांपा