बरेली: सनी हत्याकांड में मृतक के पिता ने सौंपा SSP को ज्ञापन, की ये मांगें
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में बीते 26 जून को ग्राम चनेहटा, थाना-सदर, बरेली के रहने वाले युवक की मसाल होटल में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन, मृतक के परिजन अभी तक …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद के कैंट थाना क्षेत्र में बीते 26 जून को ग्राम चनेहटा, थाना-सदर, बरेली के रहने वाले युवक की मसाल होटल में हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद पुलिस ने घटना के संबंध में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। लेकिन, मृतक के परिजन अभी तक पुलिस की इस कार्यवाही से संतुष्ट नहीं हैं। इसी के चलते सोमवार (04 जुलाई को) एक्स सर्विस मैन को-ओर्डिनेशन कमेटी (रजि.) ने बरेली जनपद के एसएसपी आईपीएस ऑफिसर सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज को नामित एक ज्ञापन सौंपा।
बता दें कि ज्ञापन सौंपने आए लोगों में कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह पवार, महासचिव बागेश बाबू दीक्षित, मृतक सनी के पिता जोगराज समेत कई अन्य लोग भी शामिल थे। ज्ञापन सौंपने आए मृतक युवक के पिता जोगराज भी एक्स सर्विस मैन को-ओर्डिनेशन कमेटी (रजि.) के सक्रिय सदस्य हैं।
मृतक सनी के पिता जोगराज ने बताया कि उनके बेटे सनी का मर्डर 26 जून को सदर के मसाल होटल में एक सोची समझी साजिश के तहत किया गया था। उन्होंने कहा कि एफआईआर कॉपी में दर्ज कुछ अपराधियों का रिकॉर्ड सदर थाने में विभिन्न अपराधिक मामलों में दर्ज है।
उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से ये मांग की कि जो अपराधी अभी तक अरेस्ट नहीं हुए हैं, उनकी तुरंत गिरफ्तारी की जाए। जिस होटल में मर्डर हुआ, वह जुआ, सट्टे का अड्डा है और वहां अपराधिक घटनाओं के रूपरेखा बनाई जाती है। इसलिए उसके ध्वस्तीकरण की कार्यवाही हो, जिससे आगे अपराधिक होने वाली घटनाओं पर नियंत्रण हो सके।
इसके अलावा मृतक सनी के पिता ने मांग की कि सभी अपराधियों पर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए, जिससे उन्हें फांसी की सजा हो। साथ ही प्रशासन की तरफ से कम से कम एक करोड़ रुपए की सहायता राशि प्रदान के जाए और मृतक की पत्नी सरकारी विभाग में सरकारी नौकरी दी जाए।
बरेली: सनी हत्याकांड मामले को लेकर एक्स सर्विसमैन को ओर्डिनेशन कमिटी के सदस्यों ने बरेली पुलिस/एसएसपी को सौंपा ज्ञापन @bareillypolice @Uppolice @dmbareilly @adgzonebareilly#Bareilly#UttarPradeshNews pic.twitter.com/4ottsrhnmi
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 4, 2022
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 4, 2022
ये भी पढ़ें : बरेली: पुलिस ने सनी हत्याकांड के आरोपियों को किया गिरफ्तार, रोटी के खातिर ली थी जान