दीपोत्सव पर सख्तियां : 100 करोड़ का भी कारोबार नहीं कर सका बाजार

दीपोत्सव पर सख्तियां : 100 करोड़ का भी कारोबार नहीं कर सका बाजार

अयोध्या, अमृत विचार। दीपोत्सव में प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर रहीं प्रशासनिक सख्तियों के चलते धनतेरस व दीपावली पर्व पर इस बार बाजार का कारोबार 100 करोड़ भी पार नहीं कर सका। दीपावली व धनतेरस पर पर जिले में लगभग 99 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें अकेले सराफा …

अयोध्या, अमृत विचार। दीपोत्सव में प्रधानमंत्री सहित कई वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर रहीं प्रशासनिक सख्तियों के चलते धनतेरस व दीपावली पर्व पर इस बार बाजार का कारोबार 100 करोड़ भी पार नहीं कर सका। दीपावली व धनतेरस पर पर जिले में लगभग 99 करोड़ का कारोबार होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें अकेले सराफा बाजार ने पिछले पांच वर्षों का रिकार्ड तोड़ते हुए लगभग 80 करोड़ का कारोबार किया है। लेकिन वाहन, इलेक्ट्रानिक और कपड़ा बाजार में अपेक्षित कारोबार नहीं हो सका। बाहर से व्यापारी और ग्राहक शहर में खरीदारी करने नहीं पहुंच सके। पूरा कारोबार लोकल खरीद पर ही टिका रहा।

धनतेरस व दीपावली पर इस बार सराफा बाजार गर्म रहा। सराफा एसोसिएशन के महामंत्री नरेश अग्रवाल के मुताबिक दो साल कोरोना में सराफा कारोबार 35-40 करोड़ तक सीमित रहा। लेकिन इस बार लगभग 80 करोड़ का कारोबार हुआ है। लेकिन दीपोत्सव पर वीवीआईपी मूवमेंट को लेकर बाहर से खरीदार नहीं आ सका। जिससे हमारे अनुमान के मुताबिक 100 करोड़ रुपये का सराफा कारोबार नहीं हो सका। वहीं टू व्हीलर वाहन व्यवसायी अनुराग गर्ग कहते हैं कि इस बार दीपावली धनतेरस पर कोई खास व्यापार नहीं हो सका। बाहर के लोग शहर में आ नहीं पाये। इस पर्व पर लगभग 5 करोड़ का ही कारोबार हो सका।

उन्होंने बताया कि दो पहिया वाहनों की अपेक्षा के मुताबिक केवल 50 प्रतिशत ही बिक्री हुई है। वहीं चार पहिया वाहनों के सबसे बड़े कारोबारी आरकेबीके के जीएम श्रीधर द्विवेदी कहते हैं कि उनके यहां से दीप पर्व पर 110 चार पहिया वाहनों की बिक्री हुई है। वहीं इलेक्ट्रानिक्स बाजार में भी इस बार कोई खास कारोबार नहीं हुआ।

इलेक्ट्रानिक्स डीलर एसोसिएशन के संरक्षक जसबीर सिंह व अध्यक्ष मो. उमर का कहना है कि इस बार पर्व पर दीपोत्सव को लेकर कई जगह रास्ते बंद होने के कारण करीब साढ़े 3 करोड़ ही कारोबार हो सका जो पिछल्ले वर्ष की तुलना में करीब 30 प्रतिशत कम रहा। वहीं पटाखा कारोबार भी खूब चमका। पटाखा व्यवासियों के अनुसार जनपद में इस बार लगभग 7 करोड़ के पटाखा का व्यापार हुआ है।

ये भी पढ़ें-इटावा: चोरी की बाइक समेत लूट का आरोपी गिरफ्तार