बरेली: बच्चा वार्ड में स्टाफ और तीमारदारों में नोकझोंक, जानिए पूरा मामला

बरेली: बच्चा वार्ड में स्टाफ और तीमारदारों में नोकझोंक, जानिए पूरा मामला

फोटो- बच्चा वार्ड में तीमारदारों का जमावड़ा।

बरेली, अमृत विचार: जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में मंगलवार को तीमारदारों की स्टाफ से नोकझोंक हो गई। स्टाफ ने वार्ड में तीमारदारों की अधिक संख्या होने से संक्रमण फैलने का खतरा जाते हुए उन्हें बाहर जाने के लिए कहा था। एडीएसआईसी के समझाने पर ही तीमारदार वार्ड से बाहर गए।

गर्मी में बच्चे लगातार डायरिया की चपेट में आ रहे हैं। बच्चा वार्ड फुल होने की वजह से 10 बेड का अतिरिक्त वार्ड बनाया गया था, जो भी फुल हो गया है। वार्ड फुल होने की वजह से सुबह ही तीमारदारों का आना जाना लगा रहता है। बच्चों के बेड पर ही तीमारदार सोते और भोजन कर रहे हैं, जबकि एक मरीज के साथ ही एक ही तीमारदार को रुकने की अनुमति है।

यह भी पढ़ें- निशानेबाज स्नेहा ने अमेरिका में जूनियर ओलंपिक चैंपियनशिप में सिल्वर जीता, जानिए बरेली-लखनऊ से रिश्ता