हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बोला- तेरा जीना हराम कर दूंगा, दिवंगत विधायक इंदिरा हृदयेश और सुमित का अपमान करने से भी नहीं चूका

हल्द्वानी: यूथ कांग्रेस का प्रदेश महासचिव बोला- तेरा जीना हराम कर दूंगा, दिवंगत विधायक इंदिरा हृदयेश और सुमित का अपमान करने से भी नहीं चूका

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार पुत्र स्व. सुरेश चंद्र आर्य निवासी चौफुला चौराहे पर जान ने मारने की धमकी देने और गालीगलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोप है कि हृदयेश कुमार ने वार्ड नं0-37, मल्ला चौफुला, दमुवाढूंगा निवासी मनोज गोस्वामी को फोन कर मां-बहनों की …

हल्द्वानी, अमृत विचार। पुलिस ने यूथ कांग्रेस के प्रदेश महासचिव हृदयेश कुमार पुत्र स्व. सुरेश चंद्र आर्य निवासी चौफुला चौराहे पर जान ने मारने की धमकी देने और गालीगलौज की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है।

आरोप है कि हृदयेश कुमार ने वार्ड नं0-37, मल्ला चौफुला, दमुवाढूंगा निवासी मनोज गोस्वामी को फोन कर मां-बहनों की गालियां देने के साथ ही दुष्कर्म करने की धमकी दीं। सोमवार दोपहर मनोज कुमार अपने परिवार सहित एससपी सिटी हरबंस सिंह ने न्याय की गुहार लगाने पहुंचे और परिवार की सुरक्षा और आरोपी हृदयेश कुमार की गिरफ्तारी की मांग की।

परिवार के साथ एसपी सिटी हरबंस सिंह के कार्यालय पहुंचकर मनोज गोस्वामी ने सुरक्षा की गुहार और आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की।

मनोज गोस्वामी पुत्र स्व. रमेश गोस्वामी निवासी मल्ला चौफुला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 21 मई की रात 11:22 बजे हृदयेश कुमार ने उसे फोन पर गालियां दीं और जान से मारने की धमकी देकर मां, बहन और पत्नी के साथ दुष्कर्म करने की भी बात कही। उसे धमकाया कि तेरा जीना हराम कर दूंगा, तुझे मोहल्ले में नहीं रहने दूंगा। तू घर बेचकर जाएगा या तेरे घर पर कब्जा कर लूंगा। मनोज का कहना है कि धमकी की सभी रिकार्डिंग उसके पास है। इतना ही नहीं हृदयेश कुमार ने दिवंगत विधायक इंदिरा हृदयेश और वर्तमान विधायक सुमित हृदयेश को भी गालियां व धमकी दीं। यह मामला विधायक के संज्ञान में भी है। मनोज के मुताबिक, हृदयेश कुमार का आपराधिक इतिहास रहा है और पहले भी उसके खिलाफ कई मुकदमें दर्ज हैं।

मनोज गोस्वामी ने सोमवार दोपहर एसपी सिटी हरबंस सिंह से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाने के साथ ही आरोपी हृदयेश कुमार की गिरफ्तारी की मांग की है।मनोज का कहना है कि रिपोर्ट दर्ज होने के बाद हृदयेश कुमार ने उस पर रिपोर्ट वापस लेने का दबाव बनाया जा रहा है। साथ ही आरोपी यह भी कह रहा है कि कभी तो अकेले होगे, आखिर विधायक कब तक तुम्हारा साथ देगा।

तहरीर के आधार पर काठगोदाम थाना पुलिस ने आरोपी हृदयेश कुमार के खिलाफ धारा 504, 506 में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। एसपी सिटी के अनुसार, पुलिस मामले की जांच कर रही है।