बरेली: जून तक होंगे ताबड़तोड़ ब्लॉक, राजधानी एक्सप्रेस आज से प्रभावित

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार: जून तक रेल यात्रियों के सफर पर ब्लॉक भारी पड़ने वाले हैं। इस वजह से बड़ी संख्या में ट्रेनें प्रभावित होंगी। एनएफआर के रंगिया मंडल में दोहरीणकर का कार्य होना है। वहीं, खलीलाबाद-मगहर रेल खंड में कार्य के चलते ट्रेनों को डायवर्ट और नियंत्रित किया गया है। इसमें बरेली जंक्शन से होकर गुजरने वाली ट्रेनें भी शामिल हैं। रविवार से राजधानी एक्सप्रेस प्रभावित होगी।

रंगिया मंडल के बरपेटा रोड-पाठशाला रेल खंड के दोहरीकरण का कार्य होना है। इसके तहत बरपेटा, सोरूपेटा और पाठशाला स्टेशनों पर प्री-नान इंटरलॉकिंग कार्य किए जाने हैं। इसकी वजह से 19, 23, 26 और 30 मई को 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस 45 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह के अनुसार 31 मई तक 20504 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस का मार्ग बदला गया है। चंडीगढ़ से चलने वाली 15904 चंडीगढ़ -डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस को 29 मई तक, 1 जून को चलने वाली 20503 डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, गुवाहटी से 20 और 27 मई को चलने वाली 15651 लोहित एक्सप्रेस, 20 और 27 मई को चलने वाली 15653 अमरनाथ एक्सप्रेस को डायवर्ट किया गया है। 

जबकि खलीलाबाद-मगहर खंड के बीच ट्रैफिक एवं पावर ब्लाॅक के कारण रेलवे ने ट्रेनों को नियंत्रित एवं रि-शेड्यूल कर दिया है। जिसमें 15212 जननायक एक्सप्रेस 23 मई और 8 जून को 25 मिनट, 12492 जम्मूतवी-बरौनी मौर ध्वज एक्सप्रेस 8 जून को 110 मिनट नियंत्रित कर चलाई जाएगी।

किसान आंदोलन के चलते इन ट्रेनों की बिगड़ी चाल
शनिवार को 13308 गंगा सतलुज एक्सप्रेस 17 घंटा, 13152 सियालदह एक्सप्रेस 6 घंटा 25 मिनट, 12318 अकाल तख्त एक्सप्रेस 8 घंटा 29 मिनट, 12203 गरीबरथ एक्सप्रेस 18 घंटा 20 मिनट, 14674 शहीद एक्सप्रेस 4 घंटा, 12332 हिमगिरी एक्सप्रेस 16 घंटा 26 मिनट, 18104 जलियांवालाबाग एक्सप्रेस 8 घंटा 25 मिनट की देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची।

यह भी पढ़ें- बरेली: 'पांच लाख नहीं दिए तो घर को बना देंगे श्मशान', व्यापारी ने रंगदारी मांगने की दर्ज कराई FIR

संबंधित समाचार