श्रीलंका में आर्थिक संकट के बीच राष्ट्रपति आवास के बाहर जुटे प्रदर्शनकारी, पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले
कोलंबो। श्रीलंका में गहराते आर्थिक संकट और काफी लंबे समय तक बिजली उपलब्ध न रहने के चलते लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। गुरुवार देर रात को राजधानी में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के निजी आवास के बाहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए। यहां इकट्ठा हुए आक्रोशित लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए …
कोलंबो। श्रीलंका में गहराते आर्थिक संकट और काफी लंबे समय तक बिजली उपलब्ध न रहने के चलते लोगों का गुस्सा फुट पड़ा। गुरुवार देर रात को राजधानी में राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के निजी आवास के बाहर हजारों की संख्या में प्रदर्शनकारी जमा हुए। यहां इकट्ठा हुए आक्रोशित लोगों की भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को आंसू गैस छोड़ने पड़े और पानी की तेज बहाव का छिड़काव करना पड़ा।
राष्ट्रपति के इस्तीफे की मांग
प्रदर्शनकारियों ने इस दौरान हाथों में तख्तियां लेकर ‘गोटा घर वापस जाओ’ सहित सरकार विरोधी कई नारे लगाए और सरकार से इस्तीफे की मांग की क्योंकि उनके द्वारा देश की अर्थव्यवस्था को सही से नहीं संभाला जा सका है। उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ हफ्तों से श्रीलंका में आर्थिक सकंट इतना गहरा गया है कि यहां खाद्य पदार्थों, ईंधन और रसोई गैस की भारी किल्लत हो गई है। आसमान छूती महंगाई से लोगों का गुस्सा फुट पड़ा है।
सेना की बस और जीप में आग लगाई
मिरिहाना में राष्ट्रपति राजपक्षे के आवास के बाहर प्रदर्शनकारी पुलिस से भिड़ गए। प्रदर्शनकारियों ने श्रीलंकाई सेना से जुड़ी एक बस और एक जीप में आग लगा दी। ऐसे में पुलिस ने कोलंबो के कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है।
झड़प में छह लोग घायल
रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रदर्शनकारियों और पुलिस के बीच झड़प में छह लोग घायल हो गए हैं। सभी घायलों को कोलंबो राष्ट्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जबकि अन्य चार मरीजों को कलुबोविला के कोलंबो साउथ टीचिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
इन शहरों में लागू किया गया कर्फ्यू
रिपोर्ट्स के अनुसार, कोलंबो नॉर्थ, कोलंबो साउथ, कोलंबो सेंट्रल और नुगेगोडा पुलिस डिवीजन में तत्काल प्रभाव से अगली सूचना तक पुलिस कर्फ्यू लगा दिया गया है।
आर्थिक संकट
श्रीलंका के पास विदेशी मुद्रा की कमी हो गई है, जिस कारण यह पुराने कर्जों को नहीं चुका पा रहा है। कर्ज चुकाने के लिए श्रीलंका के पास पर्याप्त मात्रा में डॉलर भी नहीं है। श्रीलंका में यह आर्थिक संकट इस साल की शुरुआत से गहराया है, जिससे यहां के लोग काफी प्रभावित हैं।
ये भी पढ़ें : पाकिस्तान में सियासी उठापटक के बीच सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ #PakistaniSharmindaHai, यूजर्स ने दिए मजेदार रिएक्शन