बीसीसीआई अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली की विदाई पक्की! दावेदारों में यह पूर्व खिलाड़ी सबसे आगे

बीसीसीआई अध्यक्ष पद से सौरव गांगुली की विदाई पक्की! दावेदारों में यह पूर्व खिलाड़ी सबसे आगे

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द इस पद से इस्तीफा दे सकते हैं। दादा के नाम से मशहूर गांगुली जल्द अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से जुड़ने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे …

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली जल्द इस पद से इस्तीफा दे सकते हैं। दादा के नाम से मशहूर गांगुली जल्द अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से जुड़ने जा रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं। रोजर बिन्नी ने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वनडे विश्व कप जीता था। बिन्नी कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा प्रेसिडेंट हैं। उनके बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी टीम इंडिया के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल चुके हैं।

बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (AGM) में शामिल होने वाले 38 राज्य संघों में से 35 की सूची आ गई है। बिन्नी कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से प्रतिनिधि के रूप में शामिल हुए हैं। इससे पहले सचिव संतोष मेनन AGM में हिस्सा लेते थे। जानकारी के मुताबिक बीसीसीआई के मौजूदा अधिकारी भी रोजर बिन्नी के नाम से सहमत हैं।

12 अक्टूबर है नामांकन की आखिरी तारीख
बीसीसीआई के सभी पोस्ट के लिए उम्मीदवार 11 या 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं बीसीसीआई के चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष की भूमिका के लिए होंगे। चुनाव लड़ने के लिए इन पदों पर 11 और 12 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करना है। वहीं, 13 अक्टूबर को आवेदन की जांच की जाएगी। 14 तारीख तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 15 अक्टूबर को सही नामांकन करने वालों की लिस्ट जारी की जाएगी। 18 को चुनाव होंगे।

गांगुली ने 2019 मे संभाली थी जिम्मेदारी
सौरव गांगुली ने अक्टूबर 2019 में बीसीसीआई के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संभाली थी। गांगुली भारतीय क्रिकेट बोर्ड के 39वें अध्यक्ष हैं और उनका कार्यकाल इस साल सितंबर तक था। हाल ही में सुप्रीम कोर्ट से मंजूरी मिलने के बाग बीसीसीआई से जुड़े संविधान में संशोधन भी किया गया, जिसके मुताबिक गांगुली 2025 तक बीसीसीआई प्रेसिडेंट बने रह सकते हैं। लेकिन अब मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गांगुली अपने पद से हटने जा रहे हैं।

शाह सचिव बने रहेंगे
गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष जय शाह सचिव की भूमिका में ही बने रह सकते हैं। वहीं, हिमाचल प्रदेश के अरुण धूमल कोषाध्यक्ष के लिए ही दावेदारी पेश करेंगे। दिल्ली एसोसिएशन के रोहन जेटली को बोर्ड या आईपीएल में बड़ी भूमिका मिल सकती है।

ये भी पढ़ें : अमेरिका में स्कूली फुटबॉल मैच के दौरान फायरिंग, भगदड़ मची…तीन की मौत