IPL 2022 : इन खिलाड़ियों के फैन हुए सौरव गांगुली, उमरान मलिक को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

IPL 2022 : इन खिलाड़ियों के फैन हुए सौरव गांगुली, उमरान मलिक को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के 15वें सीजन में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने तेज रफ्तार गेंदबाजी से सबको चौंका दिया।  सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी की और खूब विकेट झटके। उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 13.57 के स्ट्राइक रेट एवं …

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL2022) के 15वें सीजन में जम्मू-कश्मीर के तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने तेज रफ्तार गेंदबाजी से सबको चौंका दिया।  सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलने वाले युवा गेंदबाज ने मौजूदा सीजन में जबरदस्त गेंदबाजी की और खूब विकेट झटके। उन्होंने आईपीएल 2022 में 14 मैचों में 13.57 के स्ट्राइक रेट एवं 9.03 की इकोनॉमी रेट से 22 विकेट अपने नाम किए। वहीं उमरान मलिक के प्रदर्शन से बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली काफी प्रभावित हैं। इसके अलावा सौरव गांगुली ने पांच और खिलाड़ियों का भी नाम लिया, जिन्होंने आईपीएल के मौजूदा सीजन में उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया है।

उमरान का भविष्य उसके हाथ में है-सौरव गांगुली
गांगुली ने कहा कि उमरान मलिक यदि अपनी फिटनेस एवं पेस बरकरार रखें, तो वह लंबे समय तक भारत के लिए खेल सकते हैं। ‘उमरान का भविष्य उसके हाथ में है। अगर वह फिट रहते हैं और इस गति से गेंदबाजी करते हैं, तो मुझे यकीन है कि वह लंबे समय तक टीम इंडिया में बना रहेंगे।

इन खिलाड़ियों के फैन हुए सौरव गांगुली

  • आईपीएल 2022 में सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने 14 मैचों में 158.24 की शानदार स्ट्राइक रेट से 413 रन बनाए, जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे।
  • गुजरात टाइटन्स के बल्लेबाज राहुल तेवतिया ने मौजूदा सीजन में फिनिशर का रोल दमदार तरीके से निभाया है। तेवतिया ने आईपीएल 2022 में 15 मैचों में 147 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से 217 रन बनाए हैं।
  • लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मोहसिन खान ने अपने डेब्यू सीजन काफी शानदार गेंदबाजी की। मोहसिन ने 9 मैचों में 5.97 के इकोनॉमी रेट से 14 विकेट चटकाए।
  • पंजाब किंग्स के इस गेंदबाज ने 14 मैचों में 7.70 के इकोनॉमी रेट से 10 विकेट लिए। मौजूदा आईपीएल सीजन में अर्शदीप का बेस्ट प्रदर्शन दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आया, जहां उन्होंने 37 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अर्शदीप ने पूरे सीजन में डेथ ओवरों में अपनी गेंदबाजी से सभी को प्रभावित किया।
  • मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा इस सीजन स्टार बनकर उभरे। तिलक वर्मा ने 14 मैचों में 131.02 के स्ट्राइक रेट से 397 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो अर्धशतक निकले और 61 रन उनका बेस्ट स्कोर रहा है।

ये भी पढ़ें : एशिया कप हॉकी के सुपर चार मुकाबले में जापान के खिलाफ बदला चुकता करने उतरेगा भारत