मध्य रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण कुछ ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

मध्य रेलवे ट्रैक पर पानी जमा होने के कारण कुछ ट्रेनों का किया गया मार्ग परिवर्तन

उज्जैन। पश्चिम रेलवे प्रशासन ने मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण ट्रैक में जल जमाव के कारण कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट/परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के ब्‍यावरा …

उज्जैन। पश्चिम रेलवे प्रशासन ने मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो रही तेज बारिश के कारण ट्रैक में जल जमाव के कारण कई गाड़ियों को शॉर्ट टर्मिनेट/परिवर्तित मार्ग से चलाया जा रहा है। पश्चिम रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने मंगलवार को यहां जारी विज्ञप्ति में बताया कि पश्चिम मध्य रेलवे के ब्‍यावरा राजगढ़-पाचोर रोड के मध्य रेल लाइन पर पानी आने के कारण मार्ग परिवर्तित/ शॉर्ट टर्मिनेट/शॉर्ट ऑर्जिनेट गाडियों का किया गया।

उन्होंने बताया कि सोमवार को ग्वालियर से चली गाड़ी संख्या 11126 ग्वालियर रतलाम एक्सप्रेस वाया रुठियाई -कोटा-नागदा चली और 21 अगस्त को मुजफ्फरपुर से चली गाड़ी संख्या 19054 मुजफ्फरपुर सूरत एक्सप्रेस वाया बीना -संतहिरदाराम नगर-मक्सी चली। इसी प्रकार कल दरभंगा से चली ट्रेन संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद स्पेशल क्लोन एक्सप्रेस वाया बीना-संतहिरदाराम नगर -मक्सी चलाई और 22 अगस्त को अहमदाबाद से चली गाड़ी संख्या 19167 अहमदाबाद-वाराणसी एक्स‍प्रेस वाया मक्सी –संतहिरदाराम नगर-बीना चलाई।

इसी प्रकार 22 अगस्त को वारणसी से चली गाड़ी संख्या 19166 वाराणसी अहमदाबाद एक्सप्रेस वाया बीना-संत हिरदाराम नगर- मक्सी से चलाई गयी। उन्होंने बताया कि आज कोटा से चली ट्रेन संख्या 22983 कोटा-इंदौर एक्सप्रेस बाड़गढ़ स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट हुई तथा वहीं से वापस कोटा के लिए रवाना हुई। और नागदा से चली ट्रेन संख्या 19341 नागदा -बीना एक्सप्रेस, मक्सी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट किया गया तथा मक्सी से बीना के मध्य निरस्त रही। इसी प्रकार बीना से चलने वाली गाड़ी संख्या 19342 बीना-नागदा एक्सप्रेस, मक्सी से वापस लौटाई गयी तथा मक्सी बीना के मध्य निरस्त रहेगी।

ये भी पढ़ें – सोनिया गांधी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से की मुलाकात, ट्विटर पर साझा की तस्वीर 

ताजा समाचार

मुजफ्फरनगर: सिपाही ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या, जानें क्या बोली पुलिस
प्रयागराज में भगवा झंडा लेकर कुछ युवक दरगाह के गेट पर चढ़े, लगाए नारे
अयोध्या: डोभियारा गांव में तांत्रिक की गला काटकर हत्या, कमरे में खुल से लथपथ पड़ा था शव, इलाके में सनसमी
प्रयागराज: वाराणसी की अपराध शाखा में तैनात निरीक्षक ने की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम
बहराइच एसपी की बड़ी कार्रवाई: प्रभारी थानाध्यक्ष और चौकी इंचार्ज समेत पूरी स्वाट टीम को किया लाइन हाजिर, महकमे में हड़कंप, जानें मामला
अखिलेश यादव का दावा- अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाजपा सरकार कर रही ‘सांप्रदायिक सियासत’