शामली: भारी विरोध के बाद सपा ने काटा नाहिद हसन का टिकट

शामली: भारी विरोध के बाद सपा ने काटा नाहिद हसन का टिकट

शामली। समाजवादी पार्टी (सपा) ने गैंगस्टर के आरोपी शामली जिले की कैराना विधान सभा सीट से विधायक नाहिद हसन का टिकट काट दिया है। गैंगस्टर के आरोपी नाहिद हसन को शनिवार को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब वह आत्मसमर्पण के लिये न्यायालय जा रहे थे। नाहिद की गिरफ्तारी के बाद सपा …

शामली। समाजवादी पार्टी (सपा) ने गैंगस्टर के आरोपी शामली जिले की कैराना विधान सभा सीट से विधायक नाहिद हसन का टिकट काट दिया है। गैंगस्टर के आरोपी नाहिद हसन को शनिवार को पुलिस ने उस समय गिरफ्तार कर लिया था जब वह आत्मसमर्पण के लिये न्यायालय जा रहे थे।

नाहिद की गिरफ्तारी के बाद सपा ने काटा टिकट

सपा सूत्रों ने रविवार को बताया कि नाहिद हसन की गिरफ्तारी के बाद उनका टिकट काट दिया गया है। विधायक के स्थान पर उनकी बहन इकरा हसन को टिकट दिये जाने की चर्चा है हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

गौरतलब है कि नाहिद हसन को टिकट दिये जाने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सपा के खिलाफ आक्रामक रूख अख्तियार किया हुआ है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह समेत अन्य भाजपा नेताओं ने एक सुर में नाहिद हसन को टिकट दिये जाने की आलोचना की है और इसे सपा की आपराधिक तत्वों को बढावा देने की नीति का हिस्सा करार दिया है।

पढ़ें: तस्नीम मीर ने रचा कीर्तिमान, बोलीं- ओलंपिक के लिए क्वालिफाई करना चाहती हूं

शामली: बंदरों के आतंक से BJP नेता की पत्नी की मौत, दूसरी मंजिल से गिरीं सुषमा चौहान

शामली। बंदरों के आतंक ने एक मौत को अंजाम दे दिया। इस आतंक के चलते भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल चौहान की पत्नी और जिला पंचायत की पूर्व सदस्य सुषमा चौहान की दूसरी मंजिल से गिरकर मौत हुई है। मंगलवार सुबह करीब 7:00 बजे सुषमा चौहान मंदिर से पूजा करके लौट रहीं थी। तभी उन्होंने देखा कि घर की दूसरी मंजिल पर बंदरों का झुंड बैठा है। सुषमा बंदरों को भगा रही थीं। इसी दौरान बंदरों ने उन पर झपट्टा मार दिया। जिससे सुषमा का संतुलन बिगड़ा और वो सीढ़ियों से.. यहां क्लिक करें: https://amritvichar.com/bjp-leaders-wife-dies-due-to-monkey-terror-sushma-chauhan-falls-from-seco-floor/