शाहजहापुर: डिप्टी सीएम के सामने आईं बिजली और पानी की समस्याएं, हुए नाराज

शाहजहापुर: डिप्टी सीएम के सामने आईं बिजली और पानी की समस्याएं, हुए नाराज

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पहली बार जिले के भ्रमण पर आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कड़े तेवरों में नजर आए। बुधवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बिजली, पानी और स्वास्थ्य की समस्याएं पकड़ीं, जिस पर अधीक्षण अभियंता, बिजली की क्लास लगा दी तो …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। पहली बार जिले के भ्रमण पर आए डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान कड़े तेवरों में नजर आए। बुधवार को विकास भवन सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा करते हुए बिजली, पानी और स्वास्थ्य की समस्याएं पकड़ीं, जिस पर अधीक्षण अभियंता, बिजली की क्लास लगा दी तो जल निगम के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार यादव को दो बार फटकार लगाई। वहीं स्वास्थ्य सेवाओं के सुधार के लिए सीएमओ को कड़े निर्देश दिए।

डिप्टी सीएम ने समीक्षा के दौरान जल निगम के एक्सईएन से कार्यों के बारे में पूछा तो एक्सईएन ने 21 परियोजनाओं के संचालन की जानकारी दी। इस पर उन्होंने परियोजनाओं के नाम पूछ लिए तो एक्सईएन नहीं बता पाए। इस पर डिप्टी सीएम ने नाराजगी व्यक्त की। डिप्टी सीएम ने सीडीओ को निर्देश दिए कि जल निगम की सभी परियोजनाओं की नियमित समीक्षा करें। पश्चात डिप्टी सीएम ने बड़ागांव के ग्राम प्रधानपति अवनीश सैनी से फोन पर समस्याएं पूछी।

प्रधानपति ने बिजली के लटकते तारों की समस्या के साथ ही सप्लाई की दिक्कत बताई। साथ ही उन्होंने 2010 में बनाई गई पानी की टंकी से आधे गांव को आज तक सप्लाई न मिल पाने की जानकारी दी, जिस पर डिप्टी सीएम नाराज हो गए। उन्होंने जल निगम के अधिशासी अभियंता को जमकर फटकारा और व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा। साथ ही सुधार न होने पर कार्यवाई भुगतने की चेतावनी भी दी। पश्चात बिजली की समस्या पर कहा, जनपद में रोस्टर के अनुसार बिजली आपूर्ति कराएं।

विद्युत बिल की ओवर बिलिंग किसी भी दशा में नहीं होना चाहिए। अगर ओवरबिलिंग में पाई जाए तो दोषी कर्मचारियों-अधिकारियों को चिहिंत कर कड़ी कार्यवाही की जाए। स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा में डिप्टी सीएम ने सीएमओ को निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों में पर्याप्त चिकित्सकों की तैनाती की जाए। कहा कि सभी डॉक्टर समय से स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचे और उपचार करें, ताकि किसी मरीज को परेशान न हो।

कहा कि सभी अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी निर्धारित रोस्टर के अनुसार प्रतिदिन एक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कराए। मरीजों के उपचार के लिए परामर्श भी दें। उन्होंने जनपद में कितनी सीएचसी, पीएचसी आदि की सेवाओं की विस्तार से समीक्षा की। कहा सभी डाक्टर जनता से बेहतर व्यवहार करें। कोई भी निराश होकर बिना उपचार न जाए। अस्पताल परिसर में स्वच्छता के विशेष प्रबंध करें। तिलहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर जनरेटर एवं पैथोलॉजी की व्यवस्था कराने को कहा।

समीक्षा बैठक के दौरान जिला पंचायत अध्यक्षा ममता यादव, एमएलसी सुधीर गुप्ता, विधायक मानवेंद्र सिंह, विधायक हरिप्रकाश वर्मा, विधायक सलोना कुशवाह, विधायक चेतराम, विधायक वीर विक्रम सिंह, सीडीओ एसबी सिंह, एसपी एस आनंद, एडीएम प्रशासन रामसेवक द्विवेदी, एडीएम वित्त त्रिभुवन, डीएफओ प्रखर गुप्ता आदि जिलास्तरीय अफसर मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: एआरटीओ ने छह डबल डेकर बसों को किया सीज, संचालकों में मचा हड़कंप

ताजा समाचार