शाहजहांपुर: मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में दो लोग गिरफ्तार, 2.40 करोड़ की अफीम भी बरामद

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जैतीपुर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से दो किलो, चार सौ ग्राम अफीम फाइन क्वालिटी की बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.40 करोड़ रुपये बताई जा रही …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। जैतीपुर पुलिस टीम ने अलग-अलग स्थानों पर मादक पदार्थ तस्करी के आरोप में मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों के पास से दो किलो, चार सौ ग्राम अफीम फाइन क्वालिटी की बरामद हुई है। जिसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 2.40 करोड़ रुपये बताई जा रही है। एक तस्कर के पास से बाइक और तमंचा व कारतूस भी मिले हैं। बाइक को पुलिस ने सीज कर दिया है।

थानाध्यक्ष राजेश बाबू मिश्रा ने बताया कि रात करीब 3.40 बजे भुड़िया तिराहे के पास मादक पदार्थ तस्कर थाना जलालाबाद के गांव नबीगंज निवासी मुनेंद्र पाल को गिरफ्तार किया गया। जिसके कब्जे से एक किलो 150 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम व एक तमंचा, दो करातूस बरामद हुए हैं। उसके पास एक बाइक भी मिली है, जिसे सीज कर दिया गया। अन्य पुलिस टीम तड़के 4.30 बजे पडैनिया पुलिया के पास से मादक पदार्थ तस्कर थाना मीरानपुर कटरा के गांव मिल्की खैरपुर निवासी अकबर को गिरफ्तार कर लिया।

जिसके कब्जे से एक किलो 250 ग्राम फाइन क्वालिटी की अफीम बरामद हुई। अफीम तस्करी के मामले में पकड़े गए दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है। पूछताछ में मुनेंद्र ने पुलिस को बताया कि मैं झारखंड से ट्रेन के माध्यम से सस्ते दामों में चोरी छिपे अफीम लाता हूं तथा जनपद बदायूं , बरेली, शाहजहांपुर के आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में घूम फिर कर अच्छे दामों में लोगों को विक्रय कर देता हूं, आज अफीम बिक्री करने फरीदपुर जाने वाले मार्ग पर चोरी छिपे जा रहा था, परन्तु भुडिया तिराहे पर पकड़ लिया गया।

वहीं अकबर ने पूछताछ में कि मैं कभी-कभी सस्ते दामों में बदायूं में खेती करने वाले लोगों से अफीम खरीदकर बरेली, बदायूं आस पास के जिलो मे अफीम छोटे छोटे ग्राहको को ग्रामीण क्षेत्रो मे उंचे दामों में बेच देता हूं। अफीम बिक्री करने बदांयू जा रहा था। रास्ते में पकड़ लिया गया। दोनों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मंदिर की शिफ्टिंग को जैक लगाने का काम जारी, खाली खेत में भरा पानी

ताजा समाचार