शाहजहांपुर: लापरवाही: गलत भुगतान पर 42 ग्राम पंचायत सचिवों को नोटिस

शाहजहांपुर, अमृत विचार न्यूज। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भुगतान में पारदर्शिता के लिए सरकार ने पंचायत गेट वे पोर्टल की शुरुआत की थी। गेट वे पोर्टल के बिना भुगतान गलत माना जाएगा। सख्त निर्देश के बाद भी जनपद के 42 ग्राम पंचायतों में गलत तरीके से भुगतान होना पाया गया। ऐसे में विभाग …

शाहजहांपुर, अमृत विचार न्यूज। ग्राम पंचायत में विकास कार्यों के भुगतान में पारदर्शिता के लिए सरकार ने पंचायत गेट वे पोर्टल की शुरुआत की थी। गेट वे पोर्टल के बिना भुगतान गलत माना जाएगा। सख्त निर्देश के बाद भी जनपद के 42 ग्राम पंचायतों में गलत तरीके से भुगतान होना पाया गया। ऐसे में विभाग ने सभी ग्राम पंचायतों की सूची तैयार कर संबंधित 34 सचिवों को नोटिस जारी किया गया है।

जिसमें कुछ सचिवों के पास दो से तीन ग्राम पंचायतों हैं। सभी से नोटिस का जवाब तीन दिन में मांगा गया है। जवाब संतोषजनक न होने पर सचिवों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। इधर, गलत भुगतान पर जारी नोटिस के बाद सचिवों में हड़कंप मच गया।
जिले के 15 ब्लाकों में 1069 ग्राम पंचायत हैं।

केंद्र व राज्य इन पंचायतों को अलग-अलग निधि में बजट जारी करती हैं। नाली, खड़ंजा, स्कूल, सड़क, हैंडपंप, शौचालय, पंचायत भवन आदि अन्य काम किए जाते हैं। विकास कार्यों के भुगतान में सचिव खेल कर देते थे। शासन ने इसको लेकर गंभीरता दिखाते हुए और भुगतान प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए पंचायत गेट वे पोर्टल की प्रक्रिया लागू की। गेट वे पोर्टल प्रणाली शुरू होते ही डीपीआरओ ने बीडीओ, सचिव व अन्य लोगों को पत्र जारी कर इस प्रक्रिया के तहत भुगतान करने निर्देश दिए थे, लेकिन जनपद के 42 ग्राम पंचायतों में नियमों अनदेखी की गई।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पाइप लाइन में लीकेज से दो जगह धंस गई सड़क, आवागमन बाधित

ताजा समाचार

बदायूं : दोहरे हत्याकांड में दो दोषियों को आजीवन कारावास, 65-65 हजार का जुर्माना
पीलीभीत: दुकान बंद कर घर जा रहे मोबाइल व्यापारी से लूट, छानबीन में जुटी पुलिस
IND W vs IRE W : Pratika-Tejal के अर्धशतक, भारत ने आयरलैंड को छह विकेट से हराया 
HMPV Virus: महिला की रिपोर्ट आई Negative, 48 घंटे में संक्रमण से मिली निजात, डॉक्टर बोले वायरस से डरने की जरूरत नहीं
Russia-Ukraine War : जापान ने रूस पर लगाए नए प्रतिबंध, समूहों की संपत्तियों पर रोक लगाना शामिल
इटावा में एसपी सिंह बघेल बोले- महाकुंभ पिकनिक स्पॉट नहीं है...जिनको ईश्वर में विश्वास, वही लोग जाए, UP बिहार के लोगों का अपमान कर रहे केजरीवाल