शाहजहांपुर: कुंडी से लटकता मिला विवाहिता का शव, पिता ने लगाया दहेज हत्या का आरोप

शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव कोला में संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव कमरे की कुंडी से लटकता मिला। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। पिता की तहरीर के आधार पर पति और सास के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही पति को हिरासत में ले …
शाहजहांपुर, अमृत विचार। थाना जलालाबाद क्षेत्र के गांव कोला में संदिग्ध हालात में विवाहिता का शव कमरे की कुंडी से लटकता मिला। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाया। पिता की तहरीर के आधार पर पति और सास के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। साथ ही पति को हिरासत में ले लिया गया है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: आदिपुरुष मूवी के विरोध में प्रदर्शन, फूंका पुतला
पुलिस के अनुसार, गांव कोला निवासी धर्मेंद्र की 25 वर्षीय पत्नी सुमन ने छत के ऊपर बने कमरे में अपनी धोती का फंदा बनाकर कुंडी से लटककर फांसी लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई। पति धर्मेंद्र के अनुसार, पड़ोस में भागवत कथा हो रही है।
बुधवार शाम पत्नी सुमन का भागवत कथा सुनने जाने के लेकर कहासुनी हुई थी। इस पर गुस्साकर वह भागवत कथा सुनने नहीं गई। रात में सुमन किसी समय उठी और खाली पड़े कमरे के कुंडे से अपनी साड़ी से गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
जागने पर पत्नी को न देख सोंचा कि वह शौच के लिए गई होगी। काफी देर नहीं आई तो तलाश की, जिस पर पड़ोस के खाली पड़े कमरे में कुंडी से लटकती हुई पत्नी की लाश देख वह चीखने लगा। इस पर आसपास के लोग एकत्र हो गए। सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई।
सीओ मस्सा सिंह, कोतवाल प्रवीण सोलंकी और तहसीलदार ने मौका मुआयना किया। ग्रामीणों के भी बयान लिए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सूचना पर पहुंचे मृतका के पिता आशाराम ने परिजनों पर दहेज हत्या का आरोप लगते हुए तहरीर दी।
धर्मेंद्र ने बताया कि 2018 में उसकी शादी हुई थी। उसकी बड़ी बेटी मोहिनी 4 वर्ष की है, जबकि 5 माह का बेटा है। वहीं कोतवाल प्रवीण कुमार सोलंकी ने बताया कि पिता की तहरीर पर सास रामबेटी व पति धर्मेंद्र पर दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अब महिलाओं ने किया चर्चित अंधायुग नाटक का मंचन