शाहजहांपुर: कोटेदारों ने कमीशन भुगतान की उठाई मांग, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर: कोटेदारों ने कमीशन भुगतान की उठाई मांग, सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

शाहजहांपुर, अमृत विचार। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पीएमजीजेएवाई एवं एनएफएसए का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। कमीशन भुगतान के लिए एसआरओ बरेली को अधिकृत किया गया है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ। जबकि कई …

शाहजहांपुर, अमृत विचार। आदर्श कोटेदार एवं उपभोक्ता वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने डीएम को संबोधित सिटी मजिस्ट्रेट आशीष कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि पीएमजीजेएवाई एवं एनएफएसए का निःशुल्क वितरण किया जा रहा है। कमीशन भुगतान के लिए एसआरओ बरेली को अधिकृत किया गया है, लेकिन अभी तक भुगतान नहीं हुआ। जबकि कई बार कमीशन भुगतान की मांग उठा चुके है। कोटेदारों को प्रतीत होता है कि ई-कि एजेंसी हमारे पैसा का घोटाला करना चाहती है।

उनका कहना है कि सरकार द्वारा मंतरा कंपनी को राशन के ट्रांजक्शन का कार्य आवंटित किया गया है एवं मशीनों की मेंटीनेंस की जिम्मेदारी उसी कंपनी की है। कंपनी की इंजीनियर तहसील स्तर पर लगाए गए हैं। कोई भी मशीन इंजीनियर वितरण के दौरान भ्रमणशील अपने क्षेत्र में भ्रमणशील नहीं रहता है। ज्ञापन सौंपने वालों में कोटेदार मुनेंद्र सिंह, अनुज शर्मा, नीरज कुमार, संजय मिश्रा, राजीव पांडेय आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: अफीम की तस्करी करते एक युवक गिरफ्तार, 500 ग्राम अफीम बरामद

ताजा समाचार