नैनीताल में सुबह छाया कोहरा, देखते देखते हुई झमाझम बारिश, बने बर्फबारी के आसार

नैनीताल में सुबह छाया कोहरा, देखते देखते हुई झमाझम बारिश, बने बर्फबारी के आसार

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली। सुबह से ही नैनीताल में घना कोहरा छाया रहा, पहाड़ियों से उठे कोहरे ने नैनीझील को अपनी आगोश में ले लिया, और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी। इससे ठंड में इजाफा …

नैनीताल, अमृत विचार। सरोवर नगरी नैनीताल में शनिवार को मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली। सुबह से ही नैनीताल में घना कोहरा छाया रहा, पहाड़ियों से उठे कोहरे ने नैनीझील को अपनी आगोश में ले लिया, और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने लगी। इससे ठंड में इजाफा बढ़ गया। मौसम में आए इस बदलाव के बाद बर्फबारी की उम्मीद भी बढ़ गई हैं और नैनीताल आए पर्यटक बर्फ गिरने का इंतजार कर रहे है।

मल्लीताल में बारिश के बीच गुजरते पर्यटक।

स्थानीय लोग ठंड से बचने के लिए नगर पालिका द्वारा दिए गए अलाव का सहारा लेते नजर आए। बारिश के बाद शहर में पर्यटन कारोबार भी फीका नजर आया। बारिश से जीवनदायिनी नेनीझील का जलस्तर भी बढ़ गया।

विज्ञान केंद्र के प्रभारी प्रताप सिंह बिष्ट के मुताबिक अधिकतम तापमान 8.2 तथा न्यूनतम तापमान 3.2 नियंत्रण कक्ष के प्रभारी रमेश सिंह गौड़ा ने बताया कि झील का जलस्तर नौ फीट साढ़े तीन इंच पहुंच गया है।