Serie A : हेलास वेरोना को हराकर सीरी ए में खिताब जीतने के करीब पहुंचा एसी मिलान, सैंड्रो टोनाली ने दागे दो गोल

Serie A : हेलास वेरोना को हराकर सीरी ए में खिताब जीतने के करीब पहुंचा एसी मिलान, सैंड्रो टोनाली ने दागे दो गोल

मिलान। सैंड्रो टोनाली ने दो गोल दागकर अपने 22वें जन्मदिन का जश्न मनाया, जिससे एसी मिलान ने हेलास वेरोना को 3-1 से हराकर पिछले 11 वर्षों में पहली बार इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए को जीतने की तरफ कदम बढ़ाये। राफेल लियो ने दोनों गोल करने में टोनाली की मदद की। एसी मिलान की तरफ …

मिलान। सैंड्रो टोनाली ने दो गोल दागकर अपने 22वें जन्मदिन का जश्न मनाया, जिससे एसी मिलान ने हेलास वेरोना को 3-1 से हराकर पिछले 11 वर्षों में पहली बार इटालियन फुटबॉल लीग सीरी ए को जीतने की तरफ कदम बढ़ाये। राफेल लियो ने दोनों गोल करने में टोनाली की मदद की। एसी मिलान की तरफ से तीसरा गोल अलेसांद्रो फ्लोरेंजी ने किया।

इससे पहले डेविड फरोनी ने वेरोना को शुरुआती बढ़त दिलायी थी। इस जीत से एसी मिलान के 36 मैचों में 80 अंक हो गये हैं। उसने अपने चिर प्रतिद्वंद्वी इंटर मिलान पर दो अंक की बढ़त बना ली है। गत चैंपियन इंटर मिलान ने शुक्रवार को इंपोली को 4-2 से हराया था। अभी दो दौर के मैच खेले जाने बाकी हैं।

पीएसजी ने ड्रा खेला, मार्सेली ने दूसरे स्थान पर तीन अंक की बढ़त बनाई
पेरिस। पेरिस सेंट जर्मेन (पीएसजी) ने दो गोल की बढ़त के बावजूद फ्रांसीसी फुटबॉल लीग में 15वें स्थान की टीम ट्रायस के खिलाफ मैच 2-2 से ड्रा खेला। फ्रांसीसी चैंपियन पीएसजी ने मारक्विन्हो और नेमार के गोल से पहले 25 मिनट में ही दो गोल की बढ़त हासिल कर ली थी लेकिन रक्षापंक्ति के लचर प्रदर्शन के कारण उसे लगातार तीसरे मैच में अंक बांटने पड़े। ट्रायस की तरफ से इके उगबो और फ्लोरियन टारडियु ने गोल किये। नेमार ने 57वें मिनट में फिर गोल दाग दिया था लेकिन वीडियो रीप्ले से पता चला कि कायलिन एमबापे ने नेमार को गेंद देने से पहले विरोधी टीम के खिलाड़ी को धक्का दिया था, जिससे यह गोल अमान्य करार दिया गया। इससे पहले मार्सेली ने लोरिएंट को 3-0 से हराकर दूसरे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत की। उसने तीसरे नंबर की टीम मोनाको पर तीन अंक की बढ़त बना ली है। इससे उसकी चैंपियन्स लीग में जगह बनाने की उम्मीदें बढ़ गयी हैं। एपी पंत

ये भी पढ़ें : IPL 2022, CSK vs DC: चेन्नई ने दिल्ली को 91 रनों से दी करारी शिकस्त, दर्ज की सीजन की चौथी जीत