सेंसेक्स में 1100 अंकों का उछाल, निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

सेंसेक्स में 1100 अंकों का उछाल, निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा

मुंबई। सोमवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 253.13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 258.06 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। सोमवार को वैश्विक कारणों से भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। बाजार में जबरदस्त खरीदारी के चलते आई तेजी …

मुंबई। सोमवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 253.13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 258.06 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है। सोमवार को वैश्विक कारणों से भारतीय शेयर बाजार में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति में जबरदस्त उछाल देखा जा रहा है। बाजार में जबरदस्त खरीदारी के चलते आई तेजी से निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ रुपये का इजाफा हो गया। सेंसेक्स करीब 1100 तो निफ्टी 322 अंकों की तेजी के साथ कारोबार कर रहा है।

निवेशकों की संपत्ति में 5 लाख करोड़ का इजाफा 
घरेलू शेयर बाजारों में आई तेजी के चलते निवेशकों की संपत्ति 5 लाख करोड़  रुपये बढ़ गई है. सोमवार को बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का मार्केट कैपिटलाईजेशन 253.13 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 258.06 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है.

शेयरों के भाव हुए आकर्षक

दरअसल हाल के दिनों में शेयर बाजार में आई गिरावट के बाद निवेशकों को निवेश का बड़ा मौका मिल गया है. कई शेयरों में 20 फीसदी से लेकर 50 फीसदी की गिरावट आ चुकी है. ऐसे में निवेशक इस भाव पर शेयर खरीदना चाहते हैं इसलिए  शेयर बाजार में तेजी देखी जा रही है.

क्यों है बाजार में तेजी
दरअसल मानसून समय पर पहले आ रहा है जो फसलों के लिए अच्छा है। वहीं चीन में लॉकडाउन में ढील दी गई है जिससे बाजार बेहद राहत महसूस कर रहा है। वहीं ब्याज दरों के महंगा होने पर ब्रेक लगने के आसार है जिससे बाजार में खुशी नजर आ रही है। अमेरिका के फेडरल रिजर्व के बैठक के मिनट्स के मुताबिक ब्याज दरों के बढ़ोतरी पर ब्रेक लग गया है।

यह भी पढ़ें- मोदी सरकार की विदेश नीति है जन केंद्रित : जयशंकर

ताजा समाचार

Gorakhpur Double Murder: गोरखपुर में धारधार हथियार से काटकर मां-बेटी की निर्मम हत्या, इलाके में हड़कंप
MI vs KKR : मुंबई इंडियंस को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ वापसी की उम्मीद, अब तक दो मैच में झेलनी पड़ी हार
पीलीभीत: नवरात्र में ध्यान से करें कुट्टू आटे का सेवन, मिलावट से हो सकती है गंभीर बीमारियां
किसानों की समस्याओं का प्रमुखता से हो निदान: मुकुट बिहारी
लखीमपुर खीरी: यूपी बोर्ड ने इंटर के छूटे परीक्षार्थियों के लिए दिया अंतिम मौका, घोषित की प्रैक्टिकल तिथि
आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर कन्नौज में बस का टायर फटने से पलटी...एक की मौत व 54 घायल, श्रद्धालुओं को लेकर मेहंदीपुर बालाजी से आ रही थी...