सेनेगल के अस्पताल में आग लगने से 11 नवजातों की मौत, तीन दिन का राष्ट्रीय शोक
डाकार। अफ्रीका महाद्वीप में सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की झुलसकर मौत होने पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। राष्ट्रपति भवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार देश में गुरुवार से शनिवार तक तीन दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा। सेनेगल के पश्चिमी …
डाकार। अफ्रीका महाद्वीप में सेनेगल के राष्ट्रपति मैकी सॉल ने एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की झुलसकर मौत होने पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की। राष्ट्रपति भवन से जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार देश में गुरुवार से शनिवार तक तीन दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा।
सेनेगल के पश्चिमी शहर तिवाउने में बुधवार रात एक अस्पताल में आग लगने से 11 नवजात शिशुओं की झुलसकर मौत हो गयी थी। जिसके लिए तीन दिवसीय राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गयी है। इस दौरान पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। इस बीच श्री सॉल ने स्वास्थ्य मंत्री अब्दुलाये दिउफ सर को बर्खास्त कर दिया।
सेनेगल की राजधानी डाकार से करीब 120 किलोमीटर दूर तिवाउआने इलाके के एक अस्पताल के नवजात विभाग में बुधवार शाम आग लग गई, जिसमें 11 नवजात शिशुओं की झुलसकर मौत हो गई थी। सेनेगल के गृह मंत्री एंटोनी फेलिक्स डियोम ने कहा कि आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है और जांच जारी है।
ये भी पढ़ें:- अब लविवि में शुरू होगी तनाव प्रबंधन की पढ़ाई, छात्रों के तनाव को कम करने में मिलेगी मदद