संभल: सेना भर्ती की रेस में असफल रहे युवक ने फंदे से लटककर दी जान

संभल: सेना भर्ती की रेस में असफल रहे युवक ने फंदे से लटककर दी जान

संभल, अमृत विचार। शनिवार रात खेत से वापस लौटे तहेरे भाई को कमरे में फंदे से लटका देखकर चचेरा भाई सन्न रह गया । चीख पुकार को सुनकर परिजन नींद से जाग गए और आनन फानन युवक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रविवार सुबह परिजनों ने बिना पुलिस को …

संभल, अमृत विचार। शनिवार रात खेत से वापस लौटे तहेरे भाई को कमरे में फंदे से लटका देखकर चचेरा भाई सन्न रह गया । चीख पुकार को सुनकर परिजन नींद से जाग गए और आनन फानन युवक को नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। रविवार सुबह परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

कैलादेवी थाना क्षेत्र के गांव चाचूनागल निवासी 22 वर्षीय अंकित पुत्र मुनेश गुप्ता इंटर तक पढ़ाई करने के बाद जनपद बदायूं के उघैती में बुआ के घर रहकर अग्निवीर योजना के तहत सेना में भर्ती की तैयारी कर रहा था। कुछ दिन पहले सेना में भर्ती होने के लिए वह रेस लगाने गया था लेकिन वह रेस पूरी नहीं कर सका था। जिसकी वजह से उसे भर्ती प्रक्रिया से बाहर कर दिया गया था।

इसके बाद से वह तनाव में रहने लगा था। कुछ दिन बाद वह बुआ के घर से अपने गांव वापस आ गया था। परिजनों ने उसे समझा-बुझाकर कर तनाव से बाहर लाने की कोशिश की, लेकिन वह तनाव से बाहर नहीं आया। शनिवार की रात वह घर में सो रहा था। चाचा हरीश व उनका बेटा भोला नलकूप से खेत पर फसल की सिंचाई कर रहे थे। रात को 12:30 बजे अचानक बिजली चली गई।

बिजली जाने के बाद जब भोला घर पहुंचा और मोबाइल की लाइट जलाकर कमरे में देखा तो अंकित छत के कुंदे से साड़ी का फंदा बनाकर लटक रहा था। परिजनों ने कमरे में पहुंचकर आनन फानन में फंदा खोलकर उसे नीचे उतारा, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। ग्रामीणों की भीड़ इकठ्ठा हो गई। परिजनों ने रविवार को बिना पुलिस को सूचना दिए शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें:- तफ्तीश में हाथ लगी कहानी ने पुलिस को चौंकाया…जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

Kanpur Dehat Crime; दुष्कर्म में विफल युवक ने किशोरी की गला रेतकर की थी हत्या, पुलिस ने हिरासत में लिया...
चित्रकूट में सोलर पैनल चोरी के चार आरोपी गिरफ्तार, 24 पैनल बरामद; इन जगहों से चुराने की बात कबूली...
Kanpur: रोनिल हत्याकांड पर फिल्म के गीतों का हुआ विमोचन, फिल्म के निर्देशक ने कहा ये...
फर्जी वेबसाइट बनाकर नौकरी लगवाने का देते झांसा...कानपुर पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों को किया गिरफ्तार
राजगीर में होगा पुरुषों का एशिया कप, हॉकी इंडिया ने बिहार खेल प्राधिकरण के साथ एमओयू पर किए हस्ताक्ष 
कानपुर देहात में डंपर की टक्कर से बाइक सवार मां-बेटी व भतीजे की मौत...चौथे युवक की हालत गंभीर, पुलिस ने चालक की तलाश शुरू की...