संभल: ‘रिश्वतखोर पुलिस’ का वीडियो वायरल, युवक को छोड़ने के बदले में लिए थे 80 हजार रुपए

संभल: ‘रिश्वतखोर पुलिस’ का वीडियो वायरल, युवक को छोड़ने के बदले में लिए थे 80 हजार रुपए

संभल/अमृत विचार। जिले के रिश्वतखोर पुलिस के कारनामा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बहजोई थाने में तैनात दरोगा मुरली धर नोट गिनते दिखाई दे रहे हैं। यह मामला बहजोई थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव का है। वीडियो सामने आते ही एसपी चक्रेश मिश्रा ने रिश्वतखोर दरोगा मुरलीधर और …

संभल/अमृत विचार। जिले के रिश्वतखोर पुलिस के कारनामा का सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बहजोई थाने में तैनात दरोगा मुरली धर नोट गिनते दिखाई दे रहे हैं। यह मामला बहजोई थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव का है। वीडियो सामने आते ही एसपी चक्रेश मिश्रा ने रिश्वतखोर दरोगा मुरलीधर और तीन सिपाही सहित चार पुलिएकर्मियों को निलंबित कर दिया है और मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक को सौप दी है।

संभल के बहजोई थाने में तैनात दरोगा मुरली के द्वारा एक युवक को छोड़ने के लिए 80 हजार की रिश्वत ली गई। आरोपी युवक के परिजन रिश्वत लेकर दरोगा के कमरे पहुंचे और दरोगा को रिश्वत दे दी। हालांकि दरोगा की रिश्वतखोरी का वायरल वीडियो कुछ महीने पुराना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि बहजोई थाना क्षेत्र के रमपुरा गांव के निवासी एक जुआरी को छोड़ने के बदले बहजोई थाने में तैनात दरोगा मुरलीधर ने 80 हजार रूप की रिश्वत की मांग की थी। एक सिपाही के द्वारा आरोपी जुआरी के परिजन रिश्वत लेकर दरोगा मुरलीधर के कमरे पर पहुंचे और दरोगा को रिश्वत दी गई। जिसके बाद दरोगा ने आरोपी जुआरी के परिजनों से आधार कार्ड लेकर आरोपी युवक को छोड़ दिया था। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि फिलहाल तत्काल प्रभाव से पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।

ये भी पढ़ें : मामूली विवाद में युवक की मौत, पड़ाेसियों पर हत्या का आरोप