हरदोई: हरियाणा से लौटे युवक की हत्याकर शव खेत में फेंका, एसपी, एएसपी, सीओ और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

हरदोई: हरियाणा से लौटे युवक की हत्याकर शव खेत में फेंका, एसपी, एएसपी, सीओ और फोरेंसिक टीम जांच में जुटी

हरदोई। हरियाणा से वापस गांव लौटा युवक सुबह घर से निकला,उसके बाद उसी युवक का शव खेत में पड़ा देखा गया। उसका चेहरा खून से लथपथ था और एक कान भी कटा हुआ था। पुलिस का मानना है कि युवक की हत्या की गई। इसका पता होते ही एसपी केशव चंद्र गोस्वामी, एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह और सीओ हरपालपुर रवि प्रकाश सिंह के अलावा वहां पहुंची फोरेंसिक टीम जांच करने में जुट गई है।

बताया गया है कि लोनार थानेके भदना गांव निवासी मुंशी का 35 वर्षीय पुत्र छोटकौनू हरियाणा में नौकरीकरता था। उसके परिवार में पत्नी व दो बच्चे है। बताते है कि छोटकौनू शुक्रवार की भोर पहर घर से कहीं चला गया। उसके बाद पड़ोसी गांव गदाईपुर के बाहर खेत में उसका शव पड़ा देखा गया। छोटकौनू का चेहरा खून से पूरा लथपथ था,उसका एक कान भी कटा हुआ था। 

इसका पता होते ही वहां हड़कंप मच गया। एसएचओ लोनार आलओक मणि त्रिपाठी अपनी टीम के साथ वहां पहूंचें, उधर एसपी केशव चन्द्र गोस्वामी,एएसपी पश्चिमी एमपी सिंह,सीओ हरपालपुर रवि प्रकाश सिंह के अलावा वहां पहुंची फोरेंसिक टीम जांच में जुट गई है। पुलिस वारदात से जुड़े हर एक पहलू की गहराई से जांच कर रही है। उसका दावा है कि जल्द ही इसका खुलासा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:-ओपी राजभर की मां का निधन, मुख्यमंत्री योगी ने जताया शोक, आज मणिकर्णिका घाट पर होगा अंतिम संस्कार

ताजा समाचार

सरकार की गलत नीतियों से देश का हर नागरिक त्रस्त :अरविन्द सिंह गोप
PM Modi In Etawah: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी डॉ. राम शंकर कठेरिया के समर्थन में कर रहे जनसभा...मंच पर CM Yogi भी मौजूद
संजय राउत का आरोप, प्रधानमंत्री मोदी भगवान राम के नाम पर वोट मांगेंगे...लेकिन विकास और महंगाई पर नहीं बोलेंगे
गुजरात में लोकसभा चुनाव लड़ रहे 35 मुस्लिम उम्मीदवारों में से कांग्रेस ने एक को भी टिकट नहीं दिया
UPSSSC Recruitment 2024: बंपर वैकेंसी के लिए खुल गया रजिस्ट्रेशन लिंक, ऐसे करें आवेदन
प्रधानमंत्री मोदी के आशीर्वाद के लिए मैं उनकी आभारी हूं : राजग की सबसे युवा उम्मीदवार शांभवी चौधरी