संभल: बाइक से घर लौट रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

संभल: बाइक से घर लौट रहे युवक को वाहन ने रौंदा, मौके पर मौत

असमोली, अमृत विचार। दिल्ली से बाइक पर सवार होकर अपने गांव रामनगर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक को हापुड़ के सिंभावली थाने के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके कपड़ों से मिले …

असमोली, अमृत विचार। दिल्ली से बाइक पर सवार होकर अपने गांव रामनगर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक को हापुड़ के सिंभावली थाने के पास किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक सवार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। पुलिस ने उसके कपड़ों से मिले पते के आधार पर परिजनों को सूचना देकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

असमोली थाना क्षेत्र के गांव रामनगर निवासी 30 वर्षीय रिफाकत अली पुत्र अब्दुल सलाम कई महीनों से दिल्ली के पास स्थित खोड़ा में रह रहा था। वह दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में मजदूरी पर कारपेंटर का काम करता था। शुक्रवार को वह दिल्ली से बाइक से घर आ रहा था। उसकी बाइक में हापुड़ जिले के थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव साईं खेड़ा मुराद के पास किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त टक्कर मार दी, जिससे बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसकी बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। आसपास के लोग एकत्रित हो गए। राहगीर उसे अस्पताल लेकर जाने लगे लेकिन उसने दुर्घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने उसके पास से मिले आधार कार्ड और अन्य कागजों के आधार पर उसकी पहचान रिफाकत अली के रूप में की। उसके बाद हापुड़ पुलिस ने उसके घर संभल के थाना असमोली क्षेत्र के गांव रामनगर में परिजनों को उसके मोबाइल से सूचना दी। सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। मौत की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया और मृतक की मां बेहोश हो गई। रिफाकत अली की मौत होने से दो बच्चों के सिर से पिता का साया हट गया। उसकी पत्नी रुबीना का पति की मौत के बाद बुरा हाल है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री