रुद्रपुर: इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मनोज, सात जुलाई को होंगे रवाना

रुद्रपुर: इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे मनोज, सात जुलाई को होंगे रवाना

रुद्रपुर, अमृत विचार। पैरालंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले शहर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार 11 जुलाई से आयरलैंड में होने वाले इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए खिलाड़ी ने जहां आयरलैंड जाने से पहले बैडमिंटन कोर्ट में मेहनत करनी शुरू कर दी है। वहीं …

रुद्रपुर, अमृत विचार। पैरालंपिक खेलों में कांस्य पदक जीतने वाले शहर के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार 11 जुलाई से आयरलैंड में होने वाले इंटरनेशनल पैरा बैडमिंटन प्रतियोगिता 2022 में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे। इसके लिए खिलाड़ी ने जहां आयरलैंड जाने से पहले बैडमिंटन कोर्ट में मेहनत करनी शुरू कर दी है। वहीं इस बार भारत को स्पर्ण पदक दिलवाने का दावा भी किया है।

11 जुलाई से 17 जुलाई तक आयरलैंड में पैरा बैडमिंटन इंटरनेशनल 2022 का आयोजन हो रहा है। जिसमें मनोज सरकार को भारत का प्रतिनिधित्व करने का फिर मौका मिला है। मनोज ने बताया कि सात जुलाई को वह दिल्ली रवाना होंगे। जिसके बाद केंद्रीय खेल मंत्रालय से आयरलैंड जाने के लिए दस्तावेज तैयार होने के बाद नौ जुलाई को आयरलैंड के लिए रवाना होंगे।

उन्होंने बताया कि इस बार वह पैरा बैडमिंटन प्रतिस्पर्धा में डबल और सिंगल में प्रतिभाग करेंगे। उन्होंने कहा भारत को स्वर्ण पदक दिलाना लक्ष्य है। अर्जुन अवार्डी पैरालंपिक खिलाड़ी मनोज ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 37 देशों में जाकर 18 स्वर्ण, 12 रजत और 17 कांस्य पदक जीते हैं।