सड़क दुर्घटना : डिवाइडर से टकराई बाइक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

सड़क दुर्घटना : डिवाइडर से टकराई बाइक युवक की मौत, दूसरा गंभीर

अमृत विचार, हमीरपुर। चित्रकूट से दीपदान कर लौट रहे बाइक सवार बांदा निवासी युवक रास्ता भटक गए। इसके चलते वह अपने गंतव्य से बहुत आगे निकल कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में बने डिवाइडर से टकरा गए। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे …

अमृत विचार, हमीरपुर। चित्रकूट से दीपदान कर लौट रहे बाइक सवार बांदा निवासी युवक रास्ता भटक गए। इसके चलते वह अपने गंतव्य से बहुत आगे निकल कर बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में बने डिवाइडर से टकरा गए। जिससे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल से सदर अस्पताल रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बांदा जनपद के तिंदवारी थानाक्षेत्र के महेंदू गांव निवासी गोविंदा (20) पुत्र लाला पटवा और वीरेंद्र (21) पुत्र रामबरन अपने साथी शिवकुमार और एक अन्य के साथ दो बाइकों में सवार होकर तिंदवारी से दीपदान के लिए चित्रकूट गए थे और वहां दीपदान करने के बाद अपने घर के लिए बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से लौट रहे थे। तभी रात में बाइक युवक एक्सप्रेस वे से बांदा में उतरने का स्थान भूल गए और बाइकों की तेज गति के कारण काफी आगे निकल आए।

जिसके चलते खन्ना के निकट बने बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे में बने टोल प्लाजा के निकट डिवाइडर से टकरा गए। हादसे में गोविंदा की मौत हो गई। जबकि बीरेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों को पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से मौदहा कस्बे के सरकारी अस्पताल भेजा। जहां से वीरेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। जिसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

मृतक अपने परिवार में दो भाइयों में छोटा था और अभी तक अविवाहित था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के साथी शिवकुमार ने बताया कि वह लोग दो बाइकों में चित्रकूट गए थे और लौटते समय रास्ता भटकने के कारण बांदा में एक्सप्रेस वे से नहीं उतर सके। इसके बाद उन्हें खन्ना में उतरना था।

यह लोग बाइक तेज चला रहे थे जिसके चलते यह उनसे काफी आगे निकल गए थे। जब तक वह पहुंचे तो बहुत भीड़ लगी हुई थी, यह लोग डिवाइडर से टकरा गए हैं। फिलहाल अभी तक मृतक के परिजन नहीं पहुंचे थे, जिनका इंतजार किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:- एक्सीडेंट : लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, दो मौत