चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रिलायंस का रेवेन्यू 32.4 फीसदी बढ़कर 253,497 करोड़ रुपए रहा

चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में रिलायंस का रेवेन्यू 32.4 फीसदी बढ़कर 253,497 करोड़ रुपए रहा

मुंबई। वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2021-22 के समान अवधि से 32.4% बढ़कर 253,497 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, रिलायंस समूह का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14.5% बढ़कर 34,663 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में 15,512 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज हुआ जो पिछले …

मुंबई। वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 2021-22 के समान अवधि से 32.4% बढ़कर 253,497 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, रिलायंस समूह का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 14.5% बढ़कर 34,663 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने कहा कि दूसरी तिमाही में 15,512 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज हुआ जो पिछले वित्त वर्ष के समान अवधि में 15,479 करोड़ रुपए था।

देश की सबसे बड़ी निजी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2022-23 की दूसरी तिमाही के वित्तीय नतीजे घोषित कर दिए हैं। दूसरी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 13,656 करोड़ रुपए रहा है जो बीते वर्ष की इसी तिमाही में 13,680 करोड़ रुपए रहा था। कंपनी के रेवेन्यू में 33.7 फीसदी की बढ़ोतरी आई है और ये 2.32 लाख करोड़ रुपए रहा है। वहीं रिलायंस समूह का कंसॉलिडेटेड रेवेन्यू 32.4 फीसदी बढ़कर 253,497 करोड़ रुपए रहा है जो बीते साल की इसी तिमाही के मुकाबले 32.4 फीसदी ज्यादा है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज का ऑपरोटिंग प्रॉफिट इस तिमाही में 14.5 फीसदी के उछाल के साथ 34,663 करोड़ रुपए रहा है। कंपनी ने कहा कि सरकार ने एक जुलाई 2022 को जो विंडफॉल टैक्स लगाया है। उसके चलते कंपनी पर 4039 करोड़ रुपए का भार पड़ा है। कंपनी के मुताबिक, स्पेशल एक्साइज ड्यूटी को हटाकर देखें तो कंसॉलिडेटेड ऑपरेटिंग प्रॉफिट सितंबर 2022 में 27.8 फीसदी बढ़कर 38,702 करोड़ रुपये रहा है।

ये भी पढ़ें : Dhanteras 2022: जल्दी करें…2 रुपए से भी कम में बिक रहा सोना, ऑफर जाने मत देना

रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजे घोषित किए जाने पर कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, हमारे O2C व्यवसाय का प्रदर्शन डाउनस्ट्रीम रासायनिक उत्पादों में कमजोर मांग और कमजोर मार्जिन को दर्शाता है। ट्रांसपोर्टेशन फ्यूल मार्जिन पिछले साल की तुलना में बेहतर था, लेकिन बीते तिमाही से काफी कम था। उन्होंने कहा कि घरेलू बाजार में स्थिर आपूर्ति और कम अस्थिरता सुनिश्चित करने के लिए तिमाही के दौरान विशेष अतिरिक्त उत्पाद शुल्क की शुरुआत से प्रदर्शन प्रभावित हुआ है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी रिलायंस जियो इंफोकॉम ने भी 2022-23 की दूसरी तिमाही के लिए अपने नतीजे घोषित किए हैं। दूसरी तिमाही के दौरान कंपनी का मुनाफा बीते वर्ष की इस तिमाही के मुकाबले 28 फीसदी बढ़कर 4518 करोड़ रुपए रहा है। जबकि इस वर्ष की पहली तिमाही के मुकाबले मुनाफा 4 फीसदी बढ़ा है। कंपनी का रेवेन्यू दूसरी तिमाही में 22,521 करोड़ रुपए रहा है जो बीते वर्ष की इसी तिमाही के मुकाबले 20 फीसदी ज्यादा है। नए कस्टमर के जुड़ने और एवरेज रेवेन्यू प्रति यूजर के बढ़ने के चलते कंपनी का नतीजा बेहतर रहा है।

ये भी पढ़ें : दीपावली पर शेयर बाजारों में एक घंटे के लिए होगा मुहूर्त कारोबार, जानें क्या है परंपरा?

ताजा समाचार

शादी की खुशियां मातम में तब्दील, हादसे में तीन लोगों की मौत, परिजनों में कोहराम
VIDEO : MS Dhoni की फुर्ती देखकर मंत्रमुग्ध हो गए मैथ्यू हेडन, महज 0.12 सेकंड में सूर्यकुमार यादव को किया स्टंपिंग
रेलवे भर्ती बोर्ड : जल्द जारी होगा पैरामेडिकल स्टाफ भर्ती का एलान, जानिए एग्जाम की तिथि 
बदायूं में त्योहारों के दौरान सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था, सादा कपड़ों में तैनात पुलिसकर्मी 
कर्नाटक में मुस्लिम समुदाय को चार प्रतिशत आरक्षण देने पर राज्यसभा में जबरदस्त हंगामा, भाजपा ने कांग्रेस को घेरा
अमेठी दर्दनाक सड़क हादसा: ई-रिक्शा और बाइक की भिड़ंत, एक की मौत, एक घायल