रामपुर : अमृत विचार की खबर पर रोडवेज ने घटाया किराया

रामपुर : अमृत विचार की खबर पर रोडवेज ने घटाया किराया

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर के मोहल्ला कटकुइय्या निवासी मोहम्मद जीशान की शिकायत पर रोडवेज ने रामपुर-बरेली के बीच किराया 92 रुपये से घटाकर 82 रुपये कर दिया है। रोडवेज ने नई किराया सूची जारी की है। किराया सूची में बरेली मुरादाबाद के बीच किराया 133 से घटाकर 127 रुपये कर दिया है। शहर के मोहल्ला …

रामपुर, अमृत विचार। रामपुर के मोहल्ला कटकुइय्या निवासी मोहम्मद जीशान की शिकायत पर रोडवेज ने रामपुर-बरेली के बीच किराया 92 रुपये से घटाकर 82 रुपये कर दिया है। रोडवेज ने नई किराया सूची जारी की है। किराया सूची में बरेली मुरादाबाद के बीच किराया 133 से घटाकर 127 रुपये कर दिया है।

शहर के मोहल्ला कटकुइय्या निवासी मोहम्मद जीशान ने शिकायत की थी कि रामपुर-बरेली के बीच रोडवेज की बसों में किराया अधिक वसूला जा रहा है। अमृत विचार ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था। रोडवेज ने जारी की गई सूची में रामपुर-बरेली के बीच किराया घटा दिया है। इसके अलावा रामपुर-मुरादाबाद के बीच 44 रुपये किराया निर्धारित किया गया है।

किराया कम होने पर यात्रियों ने अमृत विचार का धन्यवाद बोला है। रामपुर से बरेली के बीच सफर करने पर प्रति चक्कर 10 रुपये का लाभ मिलेगा। रामपुर रोडवेज के एआरएम कपिल वाष्र्णेय ने बताया कि रोडवेज ने नई किराया सूची जारी की है जिसमे रामपुर से बरेली का किराया 92 रुपये से घटकर 82 रुपये कर दिया गया है। बरेली से मुरादाबाद का किराया 133 रुपये से घटाकर 127 रुपये किया गया है। रामपुर से मुरादाबाद का किराया 44 रुपये निर्धारित किया गया है।