रामपुर : कोसी नदी की धार में बहा वृद्ध, मचा कोहराम

रामपुर : कोसी नदी की धार में बहा वृद्ध, मचा कोहराम

रामपुर/दढि़याल,अमृत विचार। कोसी नदी में पानी के साथ बहकर आ रही लकड़ियों को पकड़ने के लिए गए एक वृद्ध तेज धार पानी में बह गया। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते विलखते परिजनों का बुरा हाल है। शाम तक वृद्ध का शव बरामद नहीं हो सका था। मंगलवार की सुबह कोसी नदी में …

रामपुर/दढि़याल,अमृत विचार। कोसी नदी में पानी के साथ बहकर आ रही लकड़ियों को पकड़ने के लिए गए एक वृद्ध तेज धार पानी में बह गया। सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया। रोते विलखते परिजनों का बुरा हाल है। शाम तक वृद्ध का शव बरामद नहीं हो सका था।

मंगलवार की सुबह कोसी नदी में थोड़ा थोड़ा कर जलस्तर बढ़ रहा था। कोसी नदी के पानी में पहाड़ों से लकड़ियां व खाने पीने का सामान भी बहकर आ रहा था। कोसी नदी में लकड़ियां व सामान पकड़ने के लिए नगर के कुछ युवक कोसी किनारे से सामान व लकड़िया पकड़ रहे थे। अचानक गहरे पानी में जाने के कारण नबाव अली कोसी की धार में बह गए।

बताया जाता है कि स्थानीय गोताखोंरो ने नबाव अली को बचाने की कोशिश की, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण बह डूब गए। ग्रामीणों को नबाव अली के डूबने की सूचना मिली तो कोसी घाट पर ग्रामीणों का जमाबाड़ा लग गया।सूचना पाकर परिजनों में कोहराम मच गया,रोते बिलखते परिजनों का बुरा हाल था। कोतवाल गजेन्द्र सिंह ने बताया कि नबाव अली जानवरों के लिए घास काटने गया था। ग्रामीणों ने नबाव अली को डूबते हुए देखा है। गोताखोरों की मदद से तलाश कराया जा रहा हैं