रामपुर : प्यार में नाकाम आशिक ने घर में घुसकर युवती की उंगलियां काटी, अस्पताल में भर्ती

रामपुर, अमृत विचार। प्यार में नाकाम युवक शनिवार को अपने साथियों के साथ युवती के घर में घुस गया। जहां उसके साथ मारपीट करते हुए उसको घर से उठाकर लाने लगे। विरोध करने पर युवती के कपड़े फाड़ दिए और उंगलियां काट दी। आरोपियों ने उसके सिर में भी वार किया। शोर मचाने पर परिजनों …
रामपुर, अमृत विचार। प्यार में नाकाम युवक शनिवार को अपने साथियों के साथ युवती के घर में घुस गया। जहां उसके साथ मारपीट करते हुए उसको घर से उठाकर लाने लगे। विरोध करने पर युवती के कपड़े फाड़ दिए और उंगलियां काट दी। आरोपियों ने उसके सिर में भी वार किया। शोर मचाने पर परिजनों को आता देखकर आरोपी फरार हो गए। बाद में घायल युवती को अस्पताल में भर्ती कराया।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी एक युवती पास में स्थित जनता डेंटल क्लीनिक पर काम करती थी। उसका कहना है कि वहीं पर धीरेंद्र यादव भी काम करता है। उसके बाद दोनों एक साथ आने जाने लगे। बाद में धीरेंद्र युवती से शादी करने की बात करने लगा। युवती को पता चला कि युवक के तीन बच्चे हैं, तो युवती उससे दूर रहने लगी। लेकिन, युवक लगातार उसको परेशान करने लगा। जिसके बाद उसने युवक से पीछा छुड़ाने के लिए उसने क्लीनिक से काम भी छोड़ दिया।
आरोप है कि शनिवार शाम को आरोपी अपने तीन साथियों के साथ उसके घर में घुस गया। सभी लोग उसको घर से उठाकर लाने लगे। विरोध करने पर युवक ने उसके कपड़े फाड़ दिए। उसके ऊपर पटल से हमलाकर करके उसकी दोनों हाथों की उंगलियां काट दी। उसके सिर पर बार करके आरोपी वहां से फरार हो गए। परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसका इलाज चल रहा है। पीड़िता की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने धीरेंद्र गंगवार सहित चार लोगों पर आईपीसी की धारा 324,506 354 ख,452 के तहत चार लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें : रामपुर : हाईवे पर युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या