रामपुर : जिले में बढ़ रहा डेंगू का कहर, सात वर्षीय बालक की मौत

रामपुर : जिले में बढ़ रहा डेंगू का कहर, सात वर्षीय बालक की मौत

रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। जनपद में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है रोजाना कहीं न कहीं मरीज सामने आ रहे है पीड़ित रोगियों की तादाद काफी बढ़ती जा रही है। मसवासी में डेंगू पीड़ित छात्र ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। स्वास्थ्य और मलेरिया …

रामपुर/मसवासी, अमृत विचार। जनपद में डेंगू का कहर बढ़ता जा रहा है रोजाना कहीं न कहीं मरीज सामने आ रहे है पीड़ित रोगियों की तादाद काफी बढ़ती जा रही है। मसवासी में डेंगू पीड़ित छात्र ने अस्पताल जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया है जिससे परिवार में कोहराम मच गया है। स्वास्थ्य और मलेरिया विभाग डेंगू मच्छर के सामने असहाय बना हुआ है। कूड़े कचरे से पटी नालियां मच्छरों को जन्म देकर मनुष्य के लिए घातक साबित हो रहे हैं। विभाग की ओर से मच्छरों को मारने के लिए किसी भी कीटनाशक का प्रयोग नगर समेत ग्रामीण क्षेत्र में नहीं किया गया है जिससे मच्छरों की बड़ी तादाद में वायरल फीवर और डेंगू बुखार को बढ़ावा दे दिया है। बुखार से लोग जान गवाने लगे हैं।

मोहम्मद अकील का सात वर्षीय पुत्र मोहम्मद फैज नगर के ही एक मांटेसरी स्कूल में कक्षा केजी का छात्र था। डेंगू बुखार होने पर उसे उपचार के लिए बाजपुर ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उसे काशीपुर के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल ले जाते समय छात्र ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है। इसके अलावा सानिया पुत्री शकील शबाना पत्नी गुड्डू, नासिर पुत्र यूनुस की डेंगू बुखार से हालत नाजुक बनी हुई है। डेंगू पीड़ित निजी अस्पतालों में अपना इलाज कराने को विवश हैं। इसके अलावा बिजारखाता, खानपुर उत्तरी, मानपुर उत्तरी, रहमतगंज और पट्टी कलां के गांव घोसीपुरा में भी कई लोग डेंगू बुखार से पीड़ित हैं। नगर के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. अच्छन खान ने बताया कि उन्हें डेंगू पीड़ित रोगियों की कोई सूचना नहीं है।

शहर में एक और मिला डेंगू का मरीज
शुक्रवार को जनपद में एक और डेंगू का मरीज मिला है। मरीज के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। आनन-फानन में मरीज को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। थाना शहजादनगर के गांव भंडपुरा निवासी नाजिम 38 वर्षीय पुत्र मोहम्मद जान में डेंगू के लक्ष्ण पाए गए हैं। जिला मलेरिया अधिकारी डा. पंकज द्विवेदी ने बताया कि मरीज के मिलने की सूचना मेरे संज्ञान में नहीं है।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: स्वार में सहकारी समिति के रिटायर्ड एकाउंटेंट ने की आत्महत्या