बाराबंकी: EVM में खराबी, मतदान बाधित, मतदाता परेशान, वोटरों की लगी कतार

 करीब 15 से 40 मिनट तक प्रभावित रही वोटिंग 

बाराबंकी: EVM में खराबी, मतदान बाधित, मतदाता परेशान, वोटरों की लगी कतार

बाराबंकी, अमृत विचार। जिले के कई मतदान केंद्रों पर ईवीएम में खराबी के कारण मतदाताओं को परेशानी का सामना करना पड़ा। जहां ईवीएम मे गड़बड़ी के चलते कहीं 15 मिनट तो कहीं आधे घंटे तक मतदान प्रभावित रहा। जिसका पता चलने पर सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेटों को बूथों तक दौड़ लगानी पड़ी। उधर मतदान को लेकर उत्साहित मतदाताओं की लाइनें लगीं दिखी।

लोकसभा चुनाव का मतदान शुरु होने से पहले ही ईवीएम में गड़बड़ी हो गई। जिसके चलते दरियाबाद विधानसभा क्षेत्र के लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज मतदान केंद्र के बूथ संख्या 267 में मतदाताओं की लाइन लग गई। ईवीएम में तकनीकि समस्या के चलते सुूबह 7 बजे शुरु होने वाला मतदान 7:15 बजे तक बाधित रहा।

इस दौरान बूथ पर वोटरों की लाइन लगी रही। इसी तहर बनीकोडर ब्लॉक क्षेत्र के बूथ संख्या 387 पर ईवीएम में खराबी आने से 40 मिनट तक मतदान रुका रहा। करीब पाैने बारह बजे से मतदान दोबारा शुरु कराया गया। इसके चलते कतारबद्ध मतदाता मशीन ठीक होने तक अपने बारी का इंतजार करते रहे।

वहीं हैदरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय हैदरगढ़ के बूथ संख्या 242 में भी ईवीएम में तकनीकि खराबी उत्पन्न होने से यहां भी करीब 42 मिनट मतदान देरी से शुरु हो सका। वोट डालने के लिए उत्साहित मतदाता इंतजार करते रहे। सूचना पर पहुंच सेक्टर व जोनल मजिस्ट्रेटों ने ईवीएम को सही कराने में अहम भूमिका निभाई।

इसी तरह विधानसभा क्षेत्र रामनगर के करपिया मतदान केंद्र के बूथ संख्या 167 पर भी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन में तकनीकि समस्या आने से मतदान प्रक्रिया रोकनी पड़ी। दोपहर 12:35 बजे रोकी गई मतदान प्रक्रिया 30 मिनट के बाद दोबार एक बजकर 5 मिनट पर शुरु हो सकी।

मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने स्थिति  को संभालते हुए तकनीकि समस्या काे दूर कराया और मतदान शुरू कराया। इसी तरह जिले के कई अन्य बूथों पर भी ईवीएम में तकनीकि खराबी आने से मतदान प्रक्रिया प्रभावित होने के समाचार मिले हैं।

ये भी पढ़ें -केशव मौर्य का विपक्ष पर तंज, कहा-कमल का बटन टकाटक, टकाटक, टकाटक दबा रही है जनता

 

ताजा समाचार

कानपुर में कॉर्डियोलॉजिस्ट की बेटी से ससुराल में हैवानियत; हनीमून में नशे की दवा दी, कई-कई दिनों तक भूखा रखा
निवेशकों के डूबे 19 लाख करोड़, सिलेंडर हुआ महंगा, अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा, कहा- सब ठीक है...
मंदिर का ‘शुद्धिकरण' दलित विरोधी मानसिकता का प्रतीक, बोली कांग्रेस- माफी मांगे भाजपा 
24 को शहर आ सकते PM नरेंद्र मोदी; मेट्रो के दूसरे फेज में चलने वाली ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं...
लखनऊ: दहेज लोभियों ने ली नवविवाहिता की जान, पिता का आरोप- मेरी बेटी की पीट-पीटकर की गई हत्या
पीलीभीत: एक रुपये का छोटा सिक्का, दस रुपये का बिना आर वाला सिक्का न लेना दंडनीय अपराध