रामपुर : आजम खान ने लौटाई सुरक्षा, अब्दुल्ला गनर को बिना बताए हुए लापता
रामपुुर, अमृत विचार। सपा के कद्दावर नेता नगर विधायक आजम खां ने 23 सितंबर को वाईश्रेणी की सुरक्षा को वापस कर दिया। जबकि, अब्दुल्ला आजम सुरक्षा में तैनात गनर को बिना कुछ बताए लापता हो गए हैं। पुलिस उनको ट्रेस नहीं कर पा रही है। पूर्व मंत्री आजम खां बीमारी के चलते पिछले कई दिनों …
रामपुुर, अमृत विचार। सपा के कद्दावर नेता नगर विधायक आजम खां ने 23 सितंबर को वाईश्रेणी की सुरक्षा को वापस कर दिया। जबकि, अब्दुल्ला आजम सुरक्षा में तैनात गनर को बिना कुछ बताए लापता हो गए हैं। पुलिस उनको ट्रेस नहीं कर पा रही है। पूर्व मंत्री आजम खां बीमारी के चलते पिछले कई दिनों से दिल्ली के एक निजी अस्पताल में इलाज करा रहे हैं। जबकि उनके विवि में पुलिस चोरी का सामान बरामद कर रही है।
23 सितंबर को आजम खां ने सुरक्षा में लगे पुलिस कर्मियों को यह कहकर वापस कर दिया, मुझे सुरक्षा नहीं चाहिए जबकि अब्दुल्ला आजम गनर को छोड़कर कहीं लापता हो गए हैं। फोन बंद आ रहा है। उनका गनर रामपुर आ गया है। उसके बाद वह रोजाना घर से वापस आ जाता है पुलिस भी अब्दुल्ला को ट्रेस नहीं कर पा रहीं है।
एएसपी डा. संसार सिंह ने बताया कि आजम खां ने 23 सिंतबर को वाई श्रेणी की सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को वापस कर दिया है। जबकि उनके बेटे अब्दुल्ला आजम को एक गनर मिला था। वह गनर को छोड़कर लापता हो गए हैं। उनका पता नहीं लग पा रहा है। सुरक्षाकर्मियों ने पुलिस लाइन में आमद करा दी है।
ये भी पढ़ें : रामपुर: विद्वानों ने प्रसिद्ध शायर शाद आरफी के जीवन से कराया रुबरू