रामपुर: यतीमखाना और डूंगरपुर के 12 मामलों में कोर्ट में पेश हुए आजम खां

रामपुर: यतीमखाना और डूंगरपुर के 12 मामलों में कोर्ट में पेश हुए आजम खां

रामपुर, अमृत विचार। यतीमखाने और डूंगरपुर के मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहीं है। मंगलवार को आजम खां सहित काफी सपा नेता कोर्ट में पेश हुए, लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई टल गई। अब इन मामलों में आठ और 12 जुलाई को सुनवाई होनी है। 2019 में सपा …

रामपुर, अमृत विचार। यतीमखाने और डूंगरपुर के मामलों की सुनवाई एमपी-एमएलए कोर्ट में चल रहीं है। मंगलवार को आजम खां सहित काफी सपा नेता कोर्ट में पेश हुए, लेकिन पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर रहने के कारण सुनवाई टल गई। अब इन मामलों में आठ और 12 जुलाई को सुनवाई होनी है।

2019 में सपा नेता आजम खां, सेवानिवृत्त सीओ आले हसन, सपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र गोयल और इस्लाम ठेकेदार समेत 20-25 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की गई थी। आरोप था कि सपा नेता आजम खां के इशारे पर यतीमखाना बस्ती में रह रहे लोगों के साथ मारपीट, लूटपाट हुई थी। साथ ही उनके घरों को भी ध्वस्त कर दिया गया था।

इस प्रकरण में 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। इस मामले में ही आजम खां के खिलाफ भैंस चोरी तक के आरोप लगे। हालांकि, इन मामलों में आजम खां की जमानत मंजूर हो चुकी है। इसके साथ ही डूंगरपुर बस्ती में रहने वाले लोगों ने आजम खां और कुछ सपाइयों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कराए थे। आजम खां पर आरोप लगाया था कि उनके इशारे पर बस्ती के लोगों से मारपीट, लूटपाट कर उनके मकानों को ध्वस्त कर दिया गया था। आजम खां समेत काफी सपा कार्यकर्ता आरोपी हैं।

इस मामले में गंज थाने में 12 मुकदमे दर्ज किए गए थे। मंगलवार को इन प्रकरणों में एमपी-एमएलए कोर्ट (सेशन ट्रायल) में सुनवाई होनी थी, जिसके लिए आजम खां कोर्ट पहुंच गए।उन्होंने केस से संबंधित फाइलों पर साइन किए। पीठासीन अधिकारी के अवकाश पर होने के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। सहायक शासकीय अधिवक्ता कमल कुमार गुप्ता ने बताया कि यतीमखाने के तीन मामलों में आठ जुलाई,डूंगरपुर के नौ मामलों में अगली सुनवाई 12 जुलाई को सुनवाई होगी।

ये भी पढ़ें:- रामपुर: फार्म हाउस में घुसकर तेंदुए ने गाय पर किया हमला, ग्रामीणों में हड़कंप

ताजा समाचार

अमरोहा : खेत से घर लौट रहे किसान पर छुट्टा पशु ने बोला हमला, मौत 
फतेहपुर में गैंगस्टर की 15 लाख की संपत्ति को पुलिस ने किया जब्त: एक आलीशान मकान भी शामिल, डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज
प्राण प्रतिष्ठा वर्षगांठ: 'राम आएंगे तो अंगना सजाऊंगी...' स्वाति मिश्रा के गाने पर झूमें अयोध्यावासी
Mahakumbh 2025: Apple के संस्थापक स्टीव जॉब्स की पत्नी का बदला नाम...बनी कमला, महाकुंभ में एक हफ्ते तक करेंगी तप
भूसे के बीच में गांजे की बोरी छिपाकर करते तस्करी: फतेहपुर में दो तस्कर गिरफ्तार, 54 लाख का माल बरामद
छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाकर्मियों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, तीन नक्सली ढेर