रायबरेली: ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे का शिकार हुए बाइक सवार तीन युवक, एक की मौत, दो घायल

रायबरेली: ओवरटेक करने के चक्कर में हादसे का शिकार हुए बाइक सवार तीन युवक, एक की मौत, दो घायल

रायबरेली। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए । जिसमे एक युवक की मौके पर मौत हो गई हैं, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं । यह हादसा गुरुवार की रात बछरावां महराजगंज रोड पर रामपुर थुलेंडी गांव के पास हुआ है । …

रायबरेली। ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बाइक सवार तीन युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए । जिसमे एक युवक की मौके पर मौत हो गई हैं, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हुए हैं ।

यह हादसा गुरुवार की रात बछरावां महराजगंज रोड पर रामपुर थुलेंडी गांव के पास हुआ है । क्षेत्र के गांव विश्राम खेड़ा मजरे शेखपुर समोधा गांव निवासी तीन युवक विकास गौतम , आशीष गौतम और पिंकू एक ही बाइक से जा रहे थे । रात करीब नौ बजे रामपुर थुलेंडी गांव के पास बाइक सवारों ने एक ट्रक को ओवर टेक किया , इसी बिना महराजगंज की ओर से आ रहे एक ट्रक की चपेट में आकर सड़क पर गिर गए । जिससे पिंकू (18 वर्ष) पुत्र उदयराज की मौके पर मौत हो गई । जबकि विकास और आशीष गंभीर रूप से घायल हो गए ।

दुर्घटना के बाद आसपास के लोगों की मदद से घायलों को बछरावां सीएचसी पहुंचाया गया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनो घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा है ।

पढ़ें-गोंडा: ट्रेन से कटकर सेना के जवान की मौत, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा