रायबरेली: डिप्टी बृजेश पाठक का अचानक रायबरेली दौड़ा, CHC निरीक्षण में नदारत मिले चिकित्सक
रायबरेली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार की दोपहर अचानक रायबरेली पहुंच गए है। बछरावां सीएचसी से उन्होंने निरीक्षण का आगाज किया है। जहां पग पग पर खामियां मिकी है। डिप्टी सीएम सोमवार को अचानक बछरावा सीएचसी पहुंच गए है। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था देखी है। जहां पर चिकित्सक ही नदारत मिले है। अस्पताल परिसर …
रायबरेली। प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सोमवार की दोपहर अचानक रायबरेली पहुंच गए है। बछरावां सीएचसी से उन्होंने निरीक्षण का आगाज किया है। जहां पग पग पर खामियां मिकी है।
डिप्टी सीएम सोमवार को अचानक बछरावा सीएचसी पहुंच गए है। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्था देखी है। जहां पर चिकित्सक ही नदारत मिले है। अस्पताल परिसर में गंदगी फैली हुई थी। डिप्टी सीएम ने सीएमओ को कड़ी फटकार लगाई है और कार्रवाई की चेतावनी दी है। उसके बाद डिप्टी सीएम जिले की हरचंदपुर सीएचसी पहुंचे है।
इस बीच जिला अस्पताल की व्यवस्था को जल्दबाजी में दुरुस्त किया जा रहा है। दोपहर में सफाई कर्मी सफाई में लगा दिए गए है। सभी चिकित्सकों ने अस्पताल में अपने अपने कक्ष को संभाल लिया है।
पढ़ें-बाराबंकी: लाखों के जेवरात के साथ 70 हजार रुपए नगद भी उठा ले गए चोर