रायबरेली: इरानी गैंग के दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुए फरार, छानबीन जारी

रायबरेली: इरानी गैंग के दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर हुए फरार, छानबीन जारी

रायबरेली। चार दिन पहले डलमऊ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए इरानी गैंग के दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर ट्रामा सेंटर से भाग गए है । गोली लगने के कारण दोनो बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था । उनकी सुरक्षा में तैनात आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया …

रायबरेली। चार दिन पहले डलमऊ में पुलिस मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए इरानी गैंग के दो बदमाश पुलिस को चकमा देकर ट्रामा सेंटर से भाग गए है । गोली लगने के कारण दोनो बदमाशों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था । उनकी सुरक्षा में तैनात आधा दर्जन पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है । बीती नौ जुलाई को पुलिस मुठभेड़ के दौरान डलमऊ से ईरानी गैंग के दो बदमाश इरफान और इंजमाम निवासी बड़ा गांव थाना शाहगंज जिला जौनपुर को पकड़ा गया था ।

दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी थी । उन्हे इलाज के लिए केजीएमयू के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था । बुधवार की सुबह घायल दोनों बदमास पुलिस को चकमा देकर भाग गए है । केजीएमयू के सीसीटीवी में दोनो बदमाशों की करतूत कैद हो गई है । पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है । उधर दोनो बदमाशों के फरार होने की सूचना मिलते ही रायबरेली पुलिस में हड़कंप मच गया है ।

दरोगा समेत सात पुलिस कर्मियों को निगरानी में थे बदमाश

पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार इरानी गैंग के दोनो बदमाशों की निगरानी की जिम्मेदारी डलमऊ पुलिस के एक दरोगा और सात सिपाही को दी गई थी । यह पुलिस कर्मी लखनऊ ट्रामा सेंटर में बदमाशों की निगरानी कर रहे थे । इस टीम में उपनिरीक्षक मोहित कुमार , मुख्य आरक्षी लालसा चौहान , सिपाही मुकेश साहू, महेश सिंह , शक्ति सिंह , सचिन गौतम और आनंद कुमार शामिल थे । पुलिस अधीक्षक अलोक प्रियदर्शी ने उपरोक्त सभी पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया है ।

बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए लगाई गई कई टीमें

पुलिस अभिरक्षा से फरार हुए दोनों बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए कई पुलिस टीमों को लगाया गया है । फरार हुए दोनों बदमाश घायल है । उनके पैर में गोली लगी है , जिसके कारण उन्हें प्लास्टर भी चढ़ा हुआ है । इसलिए पुलिस का अनुमान है कि वह बहुत अधिक दूर नहीं जा सकते हैं । पुलिस उनकी तलाश में चारो ओर लगी हुई है ।

पढ़ें-मुरादाबाद : कक्षा नौ व 11 में हर हाल में करा लें पांच अगस्त तक प्रवेश

ताजा समाचार

जौनपुर: जमीनी विवाद में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या, दो महिलाओं समेत चार गिरफ्तार
बहराइच: खाली मैदान में खड़ी स्कॉर्पिओ जली, पुलिस करेगी जांच  
T20 World Cup 2024 : युवराज सिंह का मानना- दबाव में अच्छे फैसले लेता हैं रोहित शर्मा, उसकी मौजूदगी टी20 विश्व कप में अहम
Kanpur: भोजपुरी लोक गायिका अक्षरा सिंह आज शहर में करेंगी रोड शो; भाजपा के लिए मांगेगी वोट
जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मूरत.., सीएम योगी का विपक्ष पर हमला, कहा- कांग्रेस-सपा का चरित्र राम और राष्ट्र विरोधी
Farrukhabad News: पारा 40 के पार...गर्मी बढ़ते ही लोहिया अस्पताल में बढ़ गई नेत्र रोगियों की संख्या