मैनपुरी में मतदान के बीच बोलीं डिंपल, पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, भाजपा की नीति और नीयत में अंतर

मैनपुरी में मतदान के बीच बोलीं डिंपल, पढ़े-लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं, भाजपा की नीति और नीयत में अंतर

लखनऊ/मैनपुरी। मैनपुरी संसदीय सीट से समाजवादी पार्टी की उम्मीदवार डिम्पल यादव ने मंगलवार को पति अखिलेश यादव के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर वोटिंग की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बढ़ती बेरोजगारी, और महंगाई को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सरकार पर जमकर निशाना साधा। 

उन्होंने कहा, इस सरकार में बेरोजगारी, महंगाई बढ़ रही है। पढ़े लिखे युवा बेरोजगार घूम रहे हैं। भाजपा के नीति और नीयत में अंतर है। उन्होंने कहा कि आज देश का लोकतंत्र और संविधान दोनों खतरे में है। यह चुनाव लोकतंत्र और संविधान बचाने का है। यह राजनीतिक विचारधारा की लड़ाई है। उन्होंने कहा, तानाशाह सरकार से जनता परेशान हो चुकी है।

इसके साथ ही डिम्पल यादव ने कहा, सरकारी एजेंसियां सरकार के इशारे पर पक्षपात पूर्ण कार्रवाई कर रही हैं। जो भी सरकार के खिलाफ आवाज उठा रहा है उसे गिरफ्तार कर लिया जा रहा है या किसी झूठे केस में फंसा दिया जा रहा है।

यह भी पढ़ें:-केएल शर्मा का बड़ा बयान, कहा- अमेठी राहुल और प्रियंका गांधी की अमानत, जब भी आदेश होगा, वापस कर दूंगा

 

ताजा समाचार