रायबरेलीः परिजनों ने युवक पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया छेड़खानी का मुकदमा
रायबरेली। नसीराबाद में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है जिससे लोगों में आक्रोश है। कस्बा निवासी एक महिला ने थाने मे दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी बीती शाम उसकी दस वर्षीय बेटी गांव के पास एक चक्की कारखाने में गेहूं पिसाने …
रायबरेली। नसीराबाद में किशोरी से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वहीं पुलिस ने छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया है जिससे लोगों में आक्रोश है। कस्बा निवासी एक महिला ने थाने मे दिए तहरीर में आरोप लगाया है कि उसकी बीती शाम उसकी दस वर्षीय बेटी गांव के पास एक चक्की कारखाने में गेहूं पिसाने गई थी जहां पर पहले से मौजूद मोहम्मद ओसामा ने बेटी को अकेले पाकर कारखाने के अंदर लेजाकर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया।
किसी तरह अपनी जान बचाकर घर आई बालिका ने पूरी आपबीती बताई। तहरीर पाते ही नसीराबाद पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया लेकिन पुलिस की माने तो पुलिसिया जांच में दुष्कर्म की बात सही नहीं है। थानाध्यक्ष दयानंद तिवारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही गिरफ्तारी की जाएगी।
शांति व्यवस्था कायम एवं सुरक्षा दृष्टि को देखते हुए पीड़िता के घर पर पुलिस फोर्स की तैनाती करवा दी गई है। इनसेट विहिप करेगी धरना पुलिस द्वारा दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज न करने से विहिप कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को शिकायती पत्र भेजकर कार्यवाही की मांगी की है। नसीराबाद के एक मंदिर पर इकट्ठा होते हुए अक्षय कुमार शास्त्री की अगुवाई में विहिप ने यह फैसला लिया है कि यदि आरोपी युवक को पुलिस ने नहीं पकड़ा तो पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें:-कोरोना में लोगों की रोजी-रोटी प्रभावित न हो, इसलिए दिल्ली सरकार कम से कम प्रतिबंध लगाने की कर रही कोशिश