Unnao: चीफ इंजीनियर ट्रैक ने अप और डाउन लाइन की देखी हकीकत, मातहतों को दिए ये निर्देश...

Unnao: चीफ इंजीनियर ट्रैक ने अप और डाउन लाइन की देखी हकीकत, मातहतों को दिए ये निर्देश...

उन्नाव, अमृत विचार। कानपुर लखनऊ रेल रूट पर हाई स्पीड की ट्रेनों के संचालन को लेकर लगातार अधिकारी नजर बनाये हुये हैं। उसी को देखते हुये शनिवार को लखनऊ से चीफ इंजीनियर ट्रैक गंगाघाट पहुंचे। जहां उन्होंने अप और डाउन लाइन की हकीकत देखी। जिसके बाद रेलवे पुल का भी निरीक्षण किया।

उन्नाव में रेलवे निरीक्षण (1)

बता दें शनिवार चीफ इंजीनियर ट्रैक आलोक मिश्रा, डीईएन फाइव वी के मिश्रा मातहतों के साथ गंगाघाट स्टेशन पहुँचे। इस दौरान स्टेशन पर मौजूद रेल कर्मियों के साथ उन्होंने पैदल ही डाउन लाइन और अप लाइन ट्रैक का निरीक्षण किया। जिसके बाद उन्होंने गंगा नदी पर बने रेलवे पुल की भी हकीकत देखी। 

जहां ट्रैक ठीक मिला। उन्होंने बताया कि अप लाइन पर कुछ खामियां मिली हैं। उन्हें दूर करने के लिये मातहतों को निर्देशित किया गया है। रेलवे पुल के अप लाइन का ट्रैक का कुछ हिस्सा कमजोर है लेकिन ट्रेनों के आने जाने में कोई दिक्कत नहीं है। जिसके बाद अधिकारी कानपुर की ओर रवाना हो गये।

यह भी पढ़ें- Kanpur: अपनी रोडवेज बस से कुचल गया चालक; हेडलाइट ठीक करते समय सेल्फ दबने से हुआ हादसा