रायबरेली: नगर पालिका पर सभासद पूनम तिवारी का बड़ा खुलासा, कहा- नियमों को ताक पर रखकर होता रहा भ्रष्टाचार

रायबरेली: नगर पालिका पर सभासद पूनम तिवारी का बड़ा खुलासा, कहा- नियमों को ताक पर रखकर होता रहा भ्रष्टाचार

रायबरेली। नगर पालिका की सभासद व जिला योजना समिति की सदस्य पूनम तिवारी ने सोमवार को नगर पालिका पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कार्य निष्पादन में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। नगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूनम तिवारी ने कहा कि विगत पांच सालों में नगर पालिका …

रायबरेली। नगर पालिका की सभासद व जिला योजना समिति की सदस्य पूनम तिवारी ने सोमवार को नगर पालिका पर बड़ा हमला बोला है। उन्होंने कार्य निष्पादन में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाए है। नगर के एक होटल में आयोजित पत्रकार वार्ता में पूनम तिवारी ने कहा कि विगत पांच सालों में नगर पालिका के कार्यों में खूब लूट हुई है।

राज्य वित्त में आने वाले धन का भुगतान ठेकेदारों को किया गया है, जबकि इस खाते से कर्मचारियों का वेतन आदि का भुगतान होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पांच सालों में पांच अरब, 29 करोड़ 77 लाख का बजट स्वीकृत हुआ है । किंतु आज भी शहर के सीवर टूटे है, नालियां टूटी है, हर तरफ अव्यवस्था है।

उन्होंने कहा कि अमृत योजना के आय व्यय का हिसाब नहीं दिया जा रहा है। सभासद ने कहा कि दस माह में आउट सोर्सिंग के नाम पर पांच करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है, इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने आरोप लगाया कि सेवामुक्त व दिवंगत कर्मचारियों की देन दारियां बाकी है, उनको भुगतान न करके अन्य फिजूलखर्ची की जा रही है । जिला योजना समिति की सदस्य ने ऐलान किया कि आने वाले दिनों में वह इस मामले को लेकर आंदोलन भी करेंगी।

यह भी पढ़ें:-बाराबंकी: ध्वस्त किए गए न्यायालय परिसर के बाहर बने अधिवक्ताओं के चेंबर, नगर पालिका प्रशासन ने चलाया बुलडोजर