बाराबंकी: ध्वस्त किए गए न्यायालय परिसर के बाहर बने अधिवक्ताओं के चेंबर, नगर पालिका प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

बाराबंकी: ध्वस्त किए गए न्यायालय परिसर के बाहर बने अधिवक्ताओं के चेंबर, नगर पालिका प्रशासन ने चलाया बुलडोजर

बाराबंकी। जिला सत्र न्यायालय के बाहर बने अधिवक्ताओं के चेंबर को नगर पालिका और जिला प्रशासन के दस्ते ने रविवार को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। जिसको लेकर अधिवक्ताओं और नगर पालिका के अधिकारियों में कुछ समय के लिए बहस भी हुई। लेकिन रविवार के चलते न्यायालय में अधिवक्ताओं की संख्या कम थी। जिसके चलते …

बाराबंकी। जिला सत्र न्यायालय के बाहर बने अधिवक्ताओं के चेंबर को नगर पालिका और जिला प्रशासन के दस्ते ने रविवार को बुलडोजर से जमींदोज कर दिया। जिसको लेकर अधिवक्ताओं और नगर पालिका के अधिकारियों में कुछ समय के लिए बहस भी हुई। लेकिन रविवार के चलते न्यायालय में अधिवक्ताओं की संख्या कम थी। जिसके चलते अधिवक्ताओं का प्रतिरोध फीका पड़ गया।

न्यायालय परिसर के बाहर खाली पड़ी जमीन पर अधिवक्ताओं ने का निर्माण कर स्थाई चंबल बना लिया था।चेंबरो के तोड़े जाने के बाद अधिवक्ताओं ने अपने चेंबर की बची हुई सामग्री जैसे कुर्सियां, काउंटर, फाइल की रैक,सहित अन्य उपयोगी सामान को रखकर रजिस्ट्री ऑफिस व जिला पंचायत परिसर के भीतर खाली पड़ी हुई जगहों पर अस्थाई चेंबर का निर्माण कर लिया गया।सैकड़ों अधिवक्ताओं ने शहर की मुख्य सड़क पर स्थित जिला सत्र न्यायालय की दीवाल से जुड़े नगर निगम के पार्किंग एरिया को कब्जा कर बड़ी संख्या में चेंबरो का निर्माण कर लिया था। जिसके चलते सड़क संकरी हो गई थी। एक तरफ डिवाइडर और दूसरी तरफ बने इन अधिवक्ताओं के अवैध चेंबर से यहां रात होने तक जाम जैसी स्थिति बनी रहती थी। ऐसे में सड़क दुर्घटनाओं का होना आम बात हो गई थी।

लेकिन अब नगर निगम द्वारा की गई इस कार्रवाई से यहां की समस्याओं से काफी हद तक निदान मिल सकेगा। कार्रवाई के दौरान उप जिला अधिकारी सुमित यादव नवाबगंज, नगर अधिशासी अभियंता, सैकड़ों अधिवक्ता सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

पढ़ें-बरेली: महिलाओं ने न्यायालय परिसर में की मारपीट, दस्तावेज फाड़े

ताजा समाचार

बरेली और आंवला सीट पर तमाम नेताओं ने किया वोट, परिवार के साथ पहुंचे थे मतदान केंद्र
UP IPS Transfer: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी में चार आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें सूची...
Kanpur News: नशे में युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा...पुलिसकर्मियों से की अभ्रदता, देखने वाली की जुटी भीड़
IPL 2024 : मुंबई इंडियंस के बल्लेबाजी कोच कीरोन पोलार्ड ने कहा- जसप्रीत बुमराह को आराम देने का कोई इरादा नहीं  
Fatehpur News: आचार संहिता की जमकर उड़ी धज्जियां...बार बालाओं का रात भर हुआ डांस, सेाशल मीडिया पर Video वायरल
CM योगी का रामगोपाल यादव पर पलटवार, कहा-आस्था का सम्मान नहीं करती है SP, ये हैं आतंकवाद के समर्थक