चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने की मिली सजा, 17 कर्मचारी निलंबित
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड में जिला प्रशासन ने चुनाव के कार्य में कोताही बरतने के मामले में 17 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस ने त्रिस्तीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत मतदान दलों के लिए आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने …
भिण्ड। मध्यप्रदेश के भिण्ड में जिला प्रशासन ने चुनाव के कार्य में कोताही बरतने के मामले में 17 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ सतीश कुमार एस ने त्रिस्तीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत मतदान दलों के लिए आयोजित प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने वाले 17 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता मिलेगा। कलेक्टर ने हिदायत दी है कि चुनाव कार्य में लापरवाही करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ अनिवार्य सेवानिवृत की कार्यवाही की जाएगी।
यह भी पढ़ें- पूरे प्रदेश में पेट्रोल पंप सूख रहे, समय रहते हो आपूर्ति : कमलनाथ